रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड की तीन अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। इनमें दो अक्षय कुमार की हैं। और तीनों फिल्मों के पोस्टपोन होने की वजह एक ही आदमी है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, निर्माता करन जौहर ने अपनी एक फिल्म के लिए एक फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई और तीन फिल्मों का शेड्यूल बिगड़ गया।
बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' 14 मार्च को होली पर आने वाली थी। लेकिन करन जौहर ने अपनी इस फिल्म को आगे खिसका दिया है।
दरअसल, करन धर्मा प्रोडक्शंस की एक अन्य फिल्म 'धड़क 2'को होली पर रिलीज करने जा रहे हैं, जिसमें सिद्धांत कपूर और तृप्ति डिमरी की मुख्य भूमिका होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक़, कोर्ट रूम ड्रामा 'केसरी 2' को 18 अप्रैल को रिलीज होगी। इससे पहले 10 अप्रैल को अक्षय की 'जॉली एलएलबी 3' आने वाली थी, जिसे करन ने रिक्वेस्ट कर पोस्टपोन कराया।
रिपोर्ट के मुताबिक़, अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर 'जॉली एलएलबी 3' को अब अगस्त 2025 में रिलीज किया जा सकता है, जिसका निर्देशन पिछले दो पार्ट की तरह सुभाष कपूर ने ही किया है।
बताया जा रहा है कि 18 अप्रैल 2025 को धर्मा प्रोडक्शन की वरुण धवन-जान्हवी कपूर स्टारर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' आने वाली थी, जिसे 'केसरी 2' के लिए पोस्टपोन किया गया है।
अभी तक पोस्टपोन हुईं इन फिल्मों पर कोई आधिकारिक कन्फर्मेशन नहीं आया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही इन फिल्मों की नई रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा।