इस मामले में 'ग़दर 2', 'जेलर' पर भारी 'OMG 2', 'पठान' भी टक्कर में नहीं
Bollywood Aug 13 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर छाई 'OMG 2'
अक्षय कुमार स्टारर 'OMG 2' बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। ग्रोथ के मामले यह इसके साथ रिलीज हुई बाकी तीनों फिल्मों 'ग़दर 2', 'जेलर' और 'भोला शंकर' से बेहतर परफॉर्म कर रही है।
Image credits: Facebook
Hindi
49% बढ़ा OMG 2 का कलेक्शन
'OMG 2' ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं दूसरे दिन इसका कलेक्शन 15.30 करोड़ रहा। इस हिसाब से पहले दिन के मुकाबले इसकी ग्रोथ 49 फीसदी से ज्यादा है।
Image credits: Facebook
Hindi
'ग़दर 2' में मामूली बढ़त
सनी देओल की 'ग़दर 2' ने 40.10 करोड़ रुपए से बंपर ओपनिंग की। दूसरे दिन फिल्म ने मामूली बढ़त के साथ 43.08 करोड़ रुपए कमाए है। यह बढ़त महज 7 फीसदी है।
Image credits: Facebook
Hindi
'जेलर' का कलेक्शन भयंकर गिरा
10 अगस्त को रिलीज हुई रजनीकांत की 'जेलर' ने पहले दिन 48.35 करोड़ रुपए कमाए थे। लेकिन दूसरे दिन इसमें 46.74 प्रतिशत की गिरावट हुई और इसका कलेक्शन 25.75 करोड़ रुपए रहा।
Image credits: Facebook
Hindi
'जेलर' ने तीसरे दिन पकड़ी रफ़्तार
दूसरे दिन 'जेलर' का कलेक्शन भले ही 46.74% फीसदी गिरा हो। लेकिन तीसरे दिन इसने 33.20 फीसदी की ग्रोथ ली और इसका कलेक्शन 34.3 करोड़ रुपए रहा।
Image credits: Facebook
Hindi
'भोला शंकर' की कमाई 67 फीसदी गिरी
चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म 'भोला शंकर' 11 अगस्त को रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन 16.25 करोड़ रुपए कमाए, जबकि दूसरे दिन 68.92% की गिरावट के साथ यह 5.05 करोड़ रुपए पर अटक गई।
Image credits: Facebook
Hindi
'पठान' भी 'OMG 2' से पीछे
शाहरुख़ खान की 'पठान' अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर है। फिल्म ने पहले दिन 57 करोड़ कमाए थे। दूसरे दिन इसकी कमाई 23.68 फीसदी ग्रोथ के साथ 70.50 करोड़ रही थी, जो OMG 2 के मुकाबले कम है।
Image credits: Facebook
Hindi
तीन टॉप फिल्मों का प्रीडिक्शन
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो वीकेंड में 'OMG 2' की ग्रोथ में अच्छा खासा इजाफा होगा। 'ग़दर 2' पहले सप्ताह में 200 करोड़ कमाएगी और 'जेलर' का कलेक्शन महीने के अंत तक 500 करोड़ पार होगा।