Hindi

OMG 2 : A सर्टिफिकेट पर अक्षय कुमार ने पब्लिक के बीच कह दी ये बात

Hindi

अक्षय कुमार ने सेंसर बोर्ड पर कसा तंज

फिल्म के बारे में लोगों से पूछने के बाद, अक्षय कुमार ने कहा कि वैसे तो ओएमजी 2 को  CBFC से ए सर्टिपिकेट मिला है। हालांकि इस फिल्म को स्कूलों में दिखाया जाना चाहिए ।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार ने बोला जुबानी हमला

अक्षय ने लोगों से बात करते हुए कहा, “कैसी लगी आप लोगो की फिल्म ? पहली एडल्ट फिल्म है जो टीनएजर्स के लिए बनी है।

Image credits: social media
Hindi

अक्षय कुमार ने दर्शकों का किया थैंक्स

अक्षय ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि असल में ये सब स्कूलों में दिखना चाहिए, लेकिन आप सब एंटरटेन हुए या नहीं ? बहुत अच्छा लगा, बहुत शुक्रिया मुझे खुशी है कि आप फिल्म देखने आए।''

Image credits: social media
Hindi

शिव दूत में दिखाई अक्षय कुमार

शुक्रवार 11 अगस्त  को रिलीज हुई OMG 2 में अक्षय भगवान शिव के दूत का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं ।

Image credits: Facebook
Hindi

फिल्म मेकर चाहते थे टीनएजर्स देखें मूवी

OMG 2 के कंटेंट को लेकर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी । इसमें कई सारे कट्स लगाने के साथ मूवी में शिव के किरदार उनके किसी दूत के साथ बदलने के निर्देश दिए गए थे।

Image credits: instagram
Hindi

बोल्ड कंटेंट की वजह से मिला ए सर्टिफिकेट

इस सबके बावजूद फिल्म में सेक्स एजुकेशन की बात होने से इसे ए सर्टिफिकेट दिया गया था । इसमें 12 साल से कम उम्र के बच्चे माता-पिता की मर्जी और सलाह के साथ ही ओएमजी 2 देख सकते हैं ।

Image credits: Twitter
Hindi

फिल्म मेकर चाहते थे यूए सर्टिफिकेट

फिल्म मेकर यूए सर्टिफिकेट चाहते थे, वे चाहते हैं कि इस मूवी को टीनएज बच्चे जरुर देखें ।

Image Credits: Twitter