फिल्म के बारे में लोगों से पूछने के बाद, अक्षय कुमार ने कहा कि वैसे तो ओएमजी 2 को CBFC से ए सर्टिपिकेट मिला है। हालांकि इस फिल्म को स्कूलों में दिखाया जाना चाहिए ।
अक्षय ने लोगों से बात करते हुए कहा, “कैसी लगी आप लोगो की फिल्म ? पहली एडल्ट फिल्म है जो टीनएजर्स के लिए बनी है।
अक्षय ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि असल में ये सब स्कूलों में दिखना चाहिए, लेकिन आप सब एंटरटेन हुए या नहीं ? बहुत अच्छा लगा, बहुत शुक्रिया मुझे खुशी है कि आप फिल्म देखने आए।''
शुक्रवार 11 अगस्त को रिलीज हुई OMG 2 में अक्षय भगवान शिव के दूत का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं ।
OMG 2 के कंटेंट को लेकर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी । इसमें कई सारे कट्स लगाने के साथ मूवी में शिव के किरदार उनके किसी दूत के साथ बदलने के निर्देश दिए गए थे।
इस सबके बावजूद फिल्म में सेक्स एजुकेशन की बात होने से इसे ए सर्टिफिकेट दिया गया था । इसमें 12 साल से कम उम्र के बच्चे माता-पिता की मर्जी और सलाह के साथ ही ओएमजी 2 देख सकते हैं ।
फिल्म मेकर यूए सर्टिफिकेट चाहते थे, वे चाहते हैं कि इस मूवी को टीनएज बच्चे जरुर देखें ।