Hindi

कैसे शूट हुआ 'ग़दर 2' का हैंडपंप सीन? इस एक्टर ने कर दिया खुलासा

Hindi

गुपचुप तरीके से शूट हुआ सीन

उत्कर्ष शर्मा और उनकी को-एक्ट्रेस सिमरत कौर ने एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट से बातचीत में बताया कि 'ग़दर 2' का हैंडपंप वाला सीन काफी गुप्त तरीके से शूट किया गया था।

Image credits: Facebook
Hindi

सेट पर अवॉयड किया डिस्कशन

बकौल उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर, "हमने जानबूझकर सेट्स पर हैंडपंप वाले सीन पर डिस्कशन अवॉयड किया था। हमने इसे सीक्रेट रखा, ताकि इसे लेकर एक्साइटमेंट और हाइप क्रिएट हो सके।"

Image credits: Facebook
Hindi

सेट पर नहीं था कोई और एक्टर

उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर ने आगे कहा, "सीन सीक्रेटली शूट किया गया था। कोई अन्य एक्टर सेट पर नहीं था।"

Image credits: Facebook
Hindi

'सनी देओल ने सुबह शूट किया सीन'

उत्कर्ष और सिमरत कहते हैं, "हमें इस सीन के बारे में पता था और सनी देओल ने सुबह-सुबह यह शूट किया था। यहां तक कि हम (उत्कर्ष और सिमरत) भी सेट पर नहीं थे।"

Image credits: Facebook
Hindi

शूट के वक्त जमा हो गई थी भीड़

उत्कर्ष बताते हैं, "जब वे एक दिन पहले लखनऊ में इस सीन को शूट करने की प्लानिंग कर रहे थे तो लोगों ने प्रॉपर्टी, वह हैंडपंप देख लिया था। तुरंत ही वहां बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।"

Image credits: Facebook
Hindi

बदलनी पड़ी थी शूट की लोकेशन

बकौल उत्कर्ष, "चूंकि वहां शूट करना संभव नहीं था, इसलिए हमें लोकेशन बदलनी पड़ी।"

Image credits: Facebook
Hindi

अनिल शर्मा ने निर्देशित की 'ग़दर 2'

बात 'ग़दर 2' की करें तो इसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। यह 2001 में रिलीज हुई 'ग़दर : एक प्रेम कथा' की सीक्वल है। फिल्म में अमीषा पटेल और मनीष वाधवा की भी अहम भूमिका है।

Image credits: Facebook

Gadar 2 के ये सीन देख कुर्सी से खड़े हो गए दर्शक

बॉक्स ऑफिस पर भिड़ीं 4 फ़िल्में, 'ग़दर 2' नहीं कर पाई इस एक की बराबरी

Raksha Bandhan में दिखना है खूबसूरत, तो कॉपी करें सारा अली खान के लुक

सारा अली खान आखिर क्यों करीना कपूर को नहीं कहती मां