उत्कर्ष शर्मा और उनकी को-एक्ट्रेस सिमरत कौर ने एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट से बातचीत में बताया कि 'ग़दर 2' का हैंडपंप वाला सीन काफी गुप्त तरीके से शूट किया गया था।
बकौल उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर, "हमने जानबूझकर सेट्स पर हैंडपंप वाले सीन पर डिस्कशन अवॉयड किया था। हमने इसे सीक्रेट रखा, ताकि इसे लेकर एक्साइटमेंट और हाइप क्रिएट हो सके।"
उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर ने आगे कहा, "सीन सीक्रेटली शूट किया गया था। कोई अन्य एक्टर सेट पर नहीं था।"
उत्कर्ष और सिमरत कहते हैं, "हमें इस सीन के बारे में पता था और सनी देओल ने सुबह-सुबह यह शूट किया था। यहां तक कि हम (उत्कर्ष और सिमरत) भी सेट पर नहीं थे।"
उत्कर्ष बताते हैं, "जब वे एक दिन पहले लखनऊ में इस सीन को शूट करने की प्लानिंग कर रहे थे तो लोगों ने प्रॉपर्टी, वह हैंडपंप देख लिया था। तुरंत ही वहां बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।"
बकौल उत्कर्ष, "चूंकि वहां शूट करना संभव नहीं था, इसलिए हमें लोकेशन बदलनी पड़ी।"
बात 'ग़दर 2' की करें तो इसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। यह 2001 में रिलीज हुई 'ग़दर : एक प्रेम कथा' की सीक्वल है। फिल्म में अमीषा पटेल और मनीष वाधवा की भी अहम भूमिका है।