Hindi

Gadar 2 के ये सीन देख कुर्सी से खड़े हो गए दर्शक

Hindi

सनी देओल ने उठाया तोप का पहिया

गदर 2 में सनी देओल का सबसे धांसू सीन उनके द्वारा तोप का पहिया उठाने वाला है। तारा सिंह जब अपने बेटे चरनजीत (जीते) को पाकिस्तानी सेना से बचाने के लिए तोप का पहिया निकाल लेते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

दर्शकों को भा गई सनी देओल की दिलेरी

भारत- पाक सेना के बीच चल रही झड़प में  तारा सिंह का ट्रक ले जाने का सीन भी दर्शकों को पसंद आया है।

Image credits: Facebook
Hindi

कुरान- गीता वाले सीन पर बजी तालियां

गदर 2 फिल्म की शुरूआत में पाकिस्तानी जनरल के सामने कुरान और गीता के बीच किसी एक को चुनने वाला सीन भी दर्शकों को पसंद आया है।

Image credits: Facebook
Hindi

मनीष वाधवा ने हर सीन में किया प्रभावित

पाकिस्तानी जनरल के रोल में मनीष वाधवा ने पूरा जस्टिस किया है । उनका सिगार चबाते हुए डायलॉग बोलना दर्शकों को बेहद पसंद आया है।

Image credits: Youtube
Hindi

सनी देओल का गदर वाला अंदाज

जीते को जब तोप के मुंह से बांधकर उड़ाने की तैयारी होती है, तब सनी देओल पहुंचते हैं । ये गदर में हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन जैसा था । इस दृश्य ने दर्शकों से खूब ताली पिटवाई हैं ।

Image credits: Facebook
Hindi

सनी देओल ने हथौड़ा से की तुड़ाई

पाकिस्तानी आर्मी को ललकारते हुए सनी देओल जब हथौड़ा लेकर आते हैं तो थिएटर तालियों से गूंजने लगता है। इसके एक सीन में वो हथौड़ा मारकर दुश्मन की  गर्दन को सिर अलग कर देते हैं। 

Image credits: Youtube
Hindi

सनी देओल ने उखाड़ा इलेक्ट्रिक पोल

फिल्म के क्लाइमेक्स में एक फाइट सीन में सनी देओल इलेक्ट्रिक पोल उखाड़ते हैं। ये सीन भी दर्शकों को पसंद आया है।

Image credits: Youtube
Hindi

जीते का पाक आर्मी को चकमा देना आया पसंद

चरनजीत सिंह का पाकिस्तानी आर्मी को चकमा देना, यहां अपनी हाजिरजवाबी से सेना के अफसर को निरुत्तर कर देना वाला सीन भी बहुत अच्छा बन पड़ा है।

Image credits: Facebook
Hindi

गदर 2 के गानों पर झूमे दर्शक

सनी देओल- अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा का मैं निकला गड्डी लेकर गाने का पिक्चराइजेशन शानदार है, इस पर फैंस को झूमते हुए देखा जा सकता है।

Image credits: Youtube
Hindi

सिमरत कौर की खूबसूरती ने फैंस को किया सरप्राइज

जीते की गर्लफ्रेंड मुस्कान ( सिमरत कौर) गदर 2 में बेहद खूबसूरत दिखाई दी हैं। उनकी चुलबुली अदाएं भी दर्शकों को गुदगुदा रही हैं।

Image credits: Instagram

बॉक्स ऑफिस पर भिड़ीं 4 फ़िल्में, 'ग़दर 2' नहीं कर पाई इस एक की बराबरी

Raksha Bandhan में दिखना है खूबसूरत, तो कॉपी करें सारा अली खान के लुक

सारा अली खान आखिर क्यों करीना कपूर को नहीं कहती मां

सनी देओल की 5 सबसे कमाऊ फ़िल्में, 'ग़दर 2' पहले दिन ही लिस्ट में शामिल