बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपना 28 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं । उनका जन्म 12 अगस्त 1995 को मुंबई में हुआ था ।
Image credits: our own
Hindi
सारा अली और करीना कपूर का रिश्ता
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फैमिली वैल्यू की बहुत कद्र करती हैं । उनके अपनी सौतेली मां करीना कपूर खान के साथ अच्छे रिश्ते हैं ।
Image credits: our own
Hindi
सारा और करीना में ऐज डिफरेंस
सारा अली खान और सौतेली मां करीना कपूर के बीच तकरीबन 13 साल का डिफरेंस है । हालांकि दोनों के बीच दोस्ताना संबंध है।
Image credits: Instagram
Hindi
सारा के फैंस अक्सर पूछते हैं ये बात
फैंस को ये जानना का जरुर एक्साइटमेंट होता है कि सारा अली खान अपनी सौतेली मां को क्या कहकर बुलाती हैं ।
Image credits: Instagram
Hindi
सारा नहीं बुलाती करीना को मां
सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पास बेहद लविंग मां ( अमृता सिंह ) हैं। यही वजह है हम सब इस बात पर सहमत है कि मैं उन्हें (करीना ) छोटी मां कहकर ना बुलाऊं।
Image credits: Instagram
Hindi
सारा अली खान हैं करीना की फैन
सारा अली खान सौतेली मां को नाम से या K कहकर बुलाती हैं। वे बचपन से ही करीना कपूर खान की फैन हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सारा को पसंद करीना का स्टाइल
करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि खुद अमृता सिंह ने उन्हें बताया था कि सारा आपकी बहुत बड़ी फैन है। उसे ‘पू’ नाम 'यू आर माय सोनिया' गाना बहुत पसंद है।