सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 के लिए फैंस में ज़बरदस्त एक्साइटमेंट देखा गया है ।
गदर 2 को रिलीज़ के साथ बेहतरीन ओपनिंग मिली है । सनी देओल का एक्शन अवतार देखने सुबह के शो में भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी ।
गदर 2 को देश- विदेश में बंपर एडवांस बुकिंग मिली थी । वहीं रिलीज के दिन ये आंकड़ा किसी को भी सरप्राइज़ कर सकता है।
सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा के इमोशन को देखने के लिए दर्शक टिकट खिड़की पर टूट पड़े । शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक गदर 2 ने 30-35 करोड़ की कमाई की है
गदर 2 को भले ही क्रिटिक्स ने पॉजिटिव रिस्पांस नहीं दिया है, लेकिन मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक वीकएंड पर मूवी के कलेक्शन में ज़बरदस्त इजाफा हो सकता है।
एकसपर्ट के मुताबिक ये आंकड़े अनुमानित आंकड़ें हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक गदर 2 शनिवार- रविवार को अच्छी कमाई कर सकती है।
एक्सपर्ट के मुताबिक ये आंकड़े अनुमानित आंकड़ें हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक गदर 2 शनिवार- रविवार को अच्छी कमाई कर सकती है।
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर 2 के लिए वीएफएक्स की बजाए रियल शूटिंग को प्रिफरेंस दी है।
Gadar 2 को देखने की 6 वजह, यहां दिखी कमजोर
OMG 2: वो 7 वजह, जिनके चलते जरूर देखनी चाहिए अक्षय कुमार की फिल्म
ओपनिंग डे पर अबतक सबसे ज्यादा कमाई वाली 10 मूवीज में 3 Flop स्टार्स की
कोख में ही मर गया था Rani Mukerji का बच्चा, 3 साल बाद किया खुलासा