Bollywood

Gadar 2 की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, सनी देओल की मूवी ने कमाए इतने करोड़

Image credits: Facebook

गदर 2 के लिए फैंस में ज़बरदस्त एक्साइटमेंट

सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 के लिए फैंस में ज़बरदस्त एक्साइटमेंट देखा गया है  । 

Image credits: Facebook

गदर 2 देखने सुबह से जुटी भीड़

गदर 2 को रिलीज़ के साथ बेहतरीन ओपनिंग मिली है । सनी देओल का एक्शन अवतार देखने सुबह के शो में भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी ।

Image credits: Facebook

विदेशों में हुई एडवांस बुकिंग

गदर 2 को देश- विदेश में बंपर एडवांस बुकिंग मिली थी । वहीं रिलीज के दिन ये आंकड़ा किसी को भी सरप्राइज़ कर सकता है।

Image credits: Facebook

गदर 2 ने पहले दिन की कमाई

सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा के इमोशन को देखने के लिए दर्शक टिकट खिड़की पर टूट पड़े । शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक गदर 2 ने 30-35 करोड़ की कमाई की है

Image credits: Facebook

गदर 2 का वीकएंड में होगा इजाफा !

गदर 2 को भले ही क्रिटिक्स ने पॉजिटिव रिस्पांस नहीं दिया है, लेकिन मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक वीकएंड पर मूवी के कलेक्शन में ज़बरदस्त इजाफा हो सकता है।

Image credits: Facebook

12- 13 अगस्त को बढ़े कमाई

एकसपर्ट के मुताबिक ये आंकड़े अनुमानित आंकड़ें हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक गदर 2 शनिवार- रविवार को अच्छी कमाई कर सकती है।

Image credits: Youtube

वीकएंड पर बढ़ेगी गदर 2 की कमाई

एक्सपर्ट के मुताबिक ये आंकड़े अनुमानित आंकड़ें हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक गदर 2 शनिवार- रविवार को अच्छी कमाई कर सकती है।

Image credits: Youtube

अनिल शर्मा ने ज्यादातर सीन किए रियल शूट

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर 2 के लिए वीएफएक्स की बजाए रियल शूटिंग को प्रिफरेंस दी है।

Image credits: Youtube