सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' मूवी 11 अगस्त को रिलीज हो गई है। पहले दिन दर्शकों की भारी भीड़ थिएटर में पहुंची।
गदर 2 मूवी का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था, इस मूवी में एक बार फिर ज़बरदस्त एक्शन सीन देखने को मिले हैं।
सनी देओल का पाकिस्तानी सेना में खौफ बरकरार है, तारा सिंह एक सीन में जैसे ही हैंडपंप के पास पहुंचते हैं उन पर हमला करने आई पुलिस और जनता भाग जाती है।
गदर 2 में पिता और बेटे के बीच बेहद इमोशनल रिश्ता दिखाया गया है। जहां दोनों एक दूसरे के लिए जान देने और दुश्मन की जान लेने के लिए तैयार दिखते हैं।
गदर 2 के सभी गाने बेहद कर्णप्रिय हैं, मैं निकला गड्डी लेके, और उड़ जा काले को रिक्रिएट किया गया है।
गदर 2 में बेहतरीन सेट लगाए गए हैं। पाकिस्तान के सीन की लोकेशन भी एक्चुअल ही दिखती हैं । फिल्म की मेकिंग में मेहनत की गई है।
बड़ी स्टार कास्ट मौजूद है । भीड़ वाले सीन में बड़ी संख्या में एक्सट्रा कलाकारों को शामिल किया गया है। सनी देओल, मनीष वाधवा ने अपनी एक्टिंग से प्रभावित किया है।
फिल्म की सबसे कमज़ोर कड़ी इसकी कसावट में कमी है । फिल्म 90 के दशक की तरह एकदम फ्लैट तरीके से आगे बढ़ती है। जो इसे बोझिल बनाती है ।
गदर 2 में रियलिटी से परे सीन फिल्माए गए हैं, तारा सिंह और जीते पाक आर्मी की सैकड़ों गोलियों की बौछार के बीच भागते दौड़ते रहते हैं। ये सीन दर्शकों को हजम नहीं हुए हैं।
अमीषा पटेल की एक्टिंग एकदम औसत रही है । वे रोमांटिक और इमोशनल सीन में गदर जैसा फील पैदा नहीं कर पाई हैं।