Hindi

Gadar 2 को देखने की 6 वजह, यहां दिखी कमजोर

Hindi

गदर 2 के लिए दिखा दर्शकों का एक्टसाइमेंट

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' मूवी 11 अगस्त को रिलीज हो गई है।  पहले दिन दर्शकों की भारी भीड़ थिएटर में पहुंची। 

Image credits: Youtube
Hindi

गदर 2 में ज़बरदस्त एक्शन सीन

गदर 2 मूवी का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था, इस मूवी में एक बार फिर ज़बरदस्त एक्शन सीन देखने को मिले हैं।

Image credits: Youtube
Hindi

हैंडपंप के सीन पर बजी तालियां

सनी देओल का पाकिस्तानी सेना में खौफ बरकरार है, तारा सिंह एक सीन में जैसे ही हैंडपंप के पास पहुंचते हैं उन पर हमला करने आई पुलिस और जनता भाग जाती है।

Image credits: Youtube
Hindi

गदर 2 में पिता- पुत्र का इमोशनल अटैचमेंट

गदर 2 में पिता और बेटे के बीच बेहद इमोशनल रिश्ता दिखाया गया है। जहां दोनों एक दूसरे के लिए जान देने और दुश्मन की जान लेने के लिए तैयार दिखते हैं।

Image credits: Youtube
Hindi

गदर 2 सुपरहिट हुआ म्यूजिक

गदर 2 के सभी गाने बेहद कर्णप्रिय हैं, मैं निकला गड्डी लेके, और उड़ जा काले को रिक्रिएट किया गया है।

Image credits: Youtube
Hindi

गदर 2 में लगाए भव्य सेट

गदर 2 में बेहतरीन सेट लगाए गए हैं। पाकिस्तान के सीन की लोकेशन भी एक्चुअल ही दिखती हैं । फिल्म की मेकिंग में मेहनत की गई है।

Image credits: Facebook
Hindi

मनीष वाधवा के ज़बरदस्त सीन

 बड़ी स्टार कास्ट मौजूद है । भीड़ वाले सीन में बड़ी संख्या में एक्सट्रा  कलाकारों को शामिल किया गया है।  सनी देओल, मनीष वाधवा ने अपनी एक्टिंग से प्रभावित किया है।

Image credits: Youtube
Hindi

गदर 2 की एडीटिंग में दिखी कमी

फिल्म की सबसे कमज़ोर कड़ी इसकी कसावट में कमी है । फिल्म 90 के दशक की तरह एकदम फ्लैट तरीके से आगे बढ़ती है। जो इसे बोझिल बनाती है ।

Image credits: Youtube
Hindi

एक्शन सीन में दिखा अतिरेक

गदर 2 में रियलिटी से परे सीन फिल्माए गए हैं, तारा सिंह और जीते पाक आर्मी की सैकड़ों गोलियों की बौछार के बीच भागते दौड़ते रहते हैं। ये सीन दर्शकों को हजम नहीं हुए हैं।

Image credits: Youtube
Hindi

अमीषा पटेल की एक्टिंग ने किया निराश

अमीषा पटेल की एक्टिंग एकदम औसत रही है । वे रोमांटिक और इमोशनल सीन में गदर जैसा फील पैदा नहीं कर पाई हैं।

Image Credits: Facebook