Hindi

Rajkummar Rao की एक्टिंग देख ठनका Akshay Kumar का माथा, दे डाली सलाह

Hindi

श्रीकांत को मिली क्रिटिक्स की तारीफ

राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत रिलीज़ हो गई है। उन्होंने इसमें एक ब्लाइंड पर्सन का किरदार अदा किया है।

Image credits: social media
Hindi

राजकुमार राव की एक्टिंग देख सरप्राइज रह गए अक्षय कुमार

श्रीकांत में दृष्टिबाधित शख्स के किरदार के लिए राजकुमार राव की जमकर तारीफ हो रही है। उनकी फैन फॉलोइंग में सुपरस्टार अक्षय कुमार भी शामिल हो गए है।

Image credits: social media
Hindi

अक्षय कुमार ने देखी श्रीकांत मूवीरा

अक्षय कुमार ने दृष्टिबाधित बिजनेस टाइकून श्रीकांत बोला के किरदार के लिए राजकुमार राव की जमकर तारीफ की है। इस किरदार के लिए उन्होंने राव को बेहद शानदार बताया है।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय ने की राजकुमार की तारीफ

अक्षय कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए अपने फैंस से श्रीकांत मूवी देखने की भी अपील की है।

Image credits: instagram
Hindi

अब एक्टिंग स्कूल शुरु कर दें राव

अक्षय ने राजकुमार को 'सिम्पली ब्रिलियंट' बताया है । अपनी पोस्ट में खिलाड़ी कुमार ने श्रीकांत एक्टर को एक्टिंग स्कूल खोलने की भी सलाह दे दी है।

Image credits: instagram
Hindi

राजकुमार राव ने अक्षय कुमार को दिया क्रेडिट

राजकुमार राव ने अक्षय कुमार की तारीफ पर रिएक्ट करते हुए लिखा, “Thank you so much my dearest @akshaykumar sir, हम आपसे ही सीखते हैं सर, आप बेस्ट हैं।

Image credits: instagram
Hindi

श्रीकांत बोल्ला के किरदार में फिट दिखे राजकुमार राव

श्रीकांत फिल्म में राजकुमार राव ने श्रीकांत बोल्ला की भूमिका निभाई है। जो ब्लाइंड होते हुए भी बिजनेस में एक मुकाम हासिल करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

श्रीकांत की स्टार कास्ट

श्रीकांत फिल्म में राजकुमार के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर भी लीड रोल में हैं। इसका डायरेक्शन तुषार हीरानंदन ने किया है

Image credits: instagram

PM Modi के विकास पर फिदा हुईAnimal Actress,नेशनल क्रश ने की जमकर तारीफ

इस वक्त सबसे ज्यादा इंतजार इन 10 हिंदी फिल्मों का, 44 दिन में आएंगी 4

दनादन Flop, Hit Sequel में नहीं मिला मौका, जूनियर एक्ट्रेस को मिला रोल

फूले गाल-पुराना ढर्रा, ऐश्वर्या राय के कान्स लुक्स की उड़ रही धज्जियां