30 साल पुरानी फिल्म, 1 भयानक रहस्य और इस कारण की बजट से 8 गुना कमाई
Bollywood Jul 01 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
अक्षय कुमार की फिल्म मोहरा
अक्षय कुमार की फिल्म मोहरा की रिलीज को 30 साल पूरे हो गए हैं। 1994 में आई फिल्म की स्टोरी लाइन, अक्षय का एक्शन और रवीना का मस्त-मस्त.. गाने की वजह से फिल्म ने तगड़ी कमाई की।
Image credits: instagram
Hindi
मोहरा ने पलटी थी 3 STARS की किस्मत
90 के दशक में आई फिल्म मोहरा ने 3 स्टार अक्षय कुमार, रवीना टंडन और सुनील शेट्टी की किस्मत पलटकर रख दी थी। फिल्म ने जबरदस्त धमाल किया था।
Image credits: instagram
Hindi
90s की सबसे कमाऊ फिल्मों में 1 मोहरा
आपको जाकर हैरानी होगी कि फिल्म मोहरा 90 के दशक की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक थी। डायरेक्टर राजीव राय की फिल्म ने खूब हंगामा किया था।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म मोहरा का बजट और कलेक्शन
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म मोहरा का बजट 3.75 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस 22.65 करोड़ का तगड़ा बिजनेस किया था।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म मोहरा से जुड़ा भयानक रहस्य
आपको बता दें कि फिल्म मोहरा की लीड एक्ट्रेस रवीना टंडन नहीं बल्कि दिव्या भारती थी। दिव्या ने 5 दिन की शूटिंग की और उनकी मौत हो गई। इससे मेकर्स को जबरदस्त झटका लगा था।
Image credits: instagram
Hindi
रवीना टंडन को मिला चांस
दिव्या भारती की मौत के बाद फिल्म रवीना टंडन की झोली में गिरी में और उन्होंने तुरंत हां कर दी। फिल्म के गाने तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त.. ने रवीना को फेमस कर दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
रवीना टंडन ने पीरियड में शूट किया गाना
फिल्म मोहरा का गान टिप टिप बरसा पानी.. रवीना टंडन ने पीरियड में शूट किया था। इस गाने की शूटिंग को लेकर वे काफी घबराई हुई थी और कई शर्तों के बाद ये शूट हुआ था।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म मोहरा की स्टारकास्ट
राजीव राय की फिल्म मोहरा में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह, सदाशिव आमरापुरकर, रजा मुराद, गुलशन ग्रोवर आदि थे।