Hindi

रेप सीन ने ऐसी हालत की कि घबराकर कमरे से बाहर भाग गई थी एक्ट्रेस!

Hindi

'महाराज' की लीड एक्ट्रेस शालिनी पांडे

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म 'महाराज' में लीड एक्ट्रेस के तौर पर शालिनी पांडे नज़र आ रही हैं। उन्होंने इस फिल्म में जुनैद की लव इंटरेस्ट किशोरी का रोल निभाया है।

Image credits: Facebook
Hindi

शालिनी पांडे ने जयदीप अहलावत संग दिया रेप सीन

शालिनी पांडे ने 'महाराज' में बाबा का रोल निभा रहे जयदीप अहलावात के साथ रेप सीन दिया है। चरण सेवा के नाम पर दिए गए इस सेक्स सीन ने शालिनी की हालत खराब कर दी थी।

Image credits: Facebook
Hindi

शालिनी पांडे ने शेयर किया रेप सीन का अनुभव

शालिनी पांडे ने एक हालिया बातचीत में 'महाराज' के रेप सीन का अनुभव शेयर किया है। उनकी मानें तो यह सीन शूट करते समय वे बेहद बेचैन हो गई थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

शालिनी पांडे ने सीन के बारे में क्या कुछ बताया?

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में शालिनी पांडे ने कहा, "जब मैंने महाराज के साथ चरण सेवा वाला सीन किया तो मुझे अहसास नहीं हुआ कि इसका मुझ पर क्या असर पड़ा है।"

Image credits: Facebook
Hindi

सीन कर अचानक बाहर चली गई थीं शालिनी पांडे

बकौल शालिनी, "मैंने सीन किया और अचानक बाहर चली गई। मैंने अपनी टीम से कहा कि मैं बंद कमरे में नहीं रहना चाहती। मुझे ताज़ा हवा चाहिए। मुझे थोड़ी घबराहट हो रही है।"

Image credits: Facebook
Hindi

शालिनी पांडे ने अपने किरदार के बारे में बताया

शालिनी पांडे ने बताया, "जब मैंने किशोरी के किरदार के बारे में पढ़ा तो मुझे लगा बेवकूफ है। लेकिन फिर अहसास हुआ कि बेवकूफ नहीं है, बल्कि उसे सही-गलत की पहचान नहीं है।"

Image credits: Facebook
Hindi

हाल ही में रिलीज हुई है 'महाराज'

'महाराज' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। फिल्म का निर्देशन मल्होत्रा पी. सिद्धार्थ ने किया है। फिल्म में समाजसेवी और पत्रकार रहे करसनदास मूलजी की कहानी दिखाई गई है।

Image credits: Facebook

कौन है फीसड्डी हीरो, डेब्यू FLOP, बैक-टू-बैक 12 डिजास्टर, फिर हुआ HIT

81 की उम्र में भी इतने खुशमिजाज कैसे हैं अमिताभ बच्चन? यह है असली राज!

बेटी की शादी के 5 दिन बाद शत्रुघ्न सिन्हा अस्पताल में भर्ती, जानिए वजह

31 दिन, 12 फिल्में, जुलाई में इन 4 STARS की मूवी का सबसे ज्यादा इंतजार