Hindi

31 दिन, 12 फिल्में, जुलाई में इन 4 STARS की मूवी का सबसे ज्यादा इंतजार

Hindi

1. और में कहां दम था

डायरेक्टर नीरज पांडे की रोमांटिक थ्रिलर और में कहां दम था 5 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, जिमी शेरगिल, शांतनु महेश्वरी और साई मांजरेकर लीड रोल में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. किल

डायरेक्टर निखिल नागेश भट्ट की एक्शन थ्रिलर मूवी किल 5 जुलाई को रिलीज होगी। इसमें लक्ष लालवानी, राघव जावल और तानिया मणिकतला लीड रोल में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. वाइल्ड वाइल्ड पंजाब

वरुण शर्मा, जस्सी गिल, सनी सिंह और मंजोत सिंह की फिल्म वाइल्ड वाइल्ड पंजाब 10 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के डायरेक्टर समरप्रीत सिंह हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. शारवा 36 स्टोरी

डायरेक्टर अभिलाष कंकारा की तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म शारवा 36 स्टोरी 10 जुलाई की रिलीज हो रही हैं। इसमें शरवानंद और मालविका नायर लीड रोल में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. सरफिरा

अक्षय कुमार-राधिका मदान- परेश रावल की फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म की डायरेक्टर सुधा कोंगारा हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. काकोड़ा

रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम की हॉरर कॉमेडी फिल्म काकोड़ा एक 12 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर स्ट्रीम होगी। फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सर्पोतदार हैं।

Image credits: instagram
Hindi

7. इंडियन 2

कमल हासन-सिद्धार्थ-रकुल प्रीत सिंह की फिल्म इंडियन 2, 12 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का डायरेक्शन एस शंकर ने किया है।

Image credits: instagram
Hindi

8. बडी

डायरेक्टर सैम एंटोन की दोस्ती पर बेस्ड फिल्म बडी 15 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म गायत्री भारद्वाज, अल्लू सिरीश, अजमल अमीर, श्रीराम रेड्डी पोलासने हैं।

Image credits: instagram
Hindi

9. बैड न्यूज

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज 19 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म के डायरेक्टर आनंद तिवारी है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।

Image credits: instagram
Hindi

10. रायन

धनुष की डायरेक्टोरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म रायन 26 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में धनुष, एसजे सूर्या, प्रकाश राज और संदीप किशन लीड रोल प्ले कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

11. गरुड़ चैप्टर 1 स्टोरी

एक्शन थ्रिलर फिल्म गरुड़ चैप्टर 1 स्टोरी 27 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म के डायरेक्टर क्रांति बाला है। इसमें सत्य देव लीड रोल में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

12. द गर्लफ्रेंड स्टोरी

तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म है द गर्लफ्रेंड स्टोरी 30 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी लीड रोल में हैं। राहुल रवींद्रन इस मूवी के डायरेक्टर हैं।

Image credits: instagram

टॉप ओपनर्स 10 फिल्में, 1 एक्टर की 5 मूवी शामिल, Kalki इस पोजीशन पर

कंगना को मारा थप्पड़,खुश हुआ ये सिंगर, कभी मांगी थी कान पकड़कर माफी

अब तक की 10 सबसे बड़ी ओपनर फिल्म, सिर्फ 1 से पीछे है Kalki 2898 AD

36 फ्लॉप, सिर्फ 3 HIT, 20 साल में BO पर ऐसा रहा अमिताभ बच्चन का हाल