Hindi

कंगना को मारा थप्पड़,खुश हुआ ये सिंगर, कभी मांगी थी कान पकड़कर माफी

Hindi

विशाल ददलानी का बर्थडे

बॉलीवुड म्यजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी 28 जून को अपना 51 वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Image credits: face book
Hindi

सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर रहा सफल करियर

विशाल- शेखर की जोड़ी ने कई हिट गाने दिए हैं। शाहरुख खान स्टारर ओम शांति ओम', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'चेन्नई एक्सप्रेस' का म्यूजिक इस जोड़ी ने ही तैयार किया था।

Image credits: face book
Hindi

विशाल-शेखर की हिट फिल्में

विशाल शेखर ने 'बचना ऐ हसीनो', 'दोस्ताना', 'अंजाना अंजानी', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'सुल्तान' फिल्म के कई गानों में अपना म्यूजिक दिया है।

Image credits: face book
Hindi

कई कंट्रोवर्सी में शामिल रहे विशाल ददलानी

विशाल ददलानी आम आदमी पार्टी के सपोर्टर भी रह चुके हैं। उनका विवादों से गहरा नाता रहा है। 

Image credits: face book
Hindi

सस्पेंडेड कुलविंदर कौर को दी नौकरी की पेशकश

विशाल ददलानी का हाल ही में एक बयान बहुत वायरल हुआ था। म्यूजिक डायरेक्टर ने मंडी लोकसभा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला को सपोर्ट किया था। 

Image credits: face book
Hindi

विशाल ददलानी का हुआ पूरे देश में विरोध

साल 2016 में विशाल ददलानी ने जैन मुनि तरुण सागर जी की एक ट्वीट में आलोचना की थी। इसके बाद उनका हर जगह बायकॉट हुआ था।

Image credits: face book
Hindi

कान पकड़कर, हाथ जोड़कर मांगी माफी

विशाल ददलानी को जैन मुनि तरुण सागर जी से पंच माफी मांगनी पड़ी थी । इसमें हाथ जोड़कर, कान पकड़कर और सिर झुकाकर क्षमा मांगी गई थी ।

Image credits: face book
Hindi

विशाल के खिलाफ ईडी की जांच जारी

पनामा पेपर लीक में विशाल ददलानी का नाम भी शामिल था। ईडी इस मामले की जांच कर रही है।

Image credits: face book

अब तक की 10 सबसे बड़ी ओपनर फिल्म, सिर्फ 1 से पीछे है Kalki 2898 AD

36 फ्लॉप, सिर्फ 3 HIT, 20 साल में BO पर ऐसा रहा अमिताभ बच्चन का हाल

फिल्में हो रहीं दनादन डिजास्टर, Aamir Khan खरीद रहे फटाफट Property

क्या Govinda करने जा रहे धर्म परिवर्तन ? ऐसी तस्वीरें देख भड़के लोग