Hindi

फिल्में हो रहीं दनादन डिजास्टर,Aamir Khan खरीद रहे फटाफट Property

Hindi

आमिर खान कर रहे प्रॉपर्टी में इंवेस्टमेंट

आमिर खान ने मुंबई के पाली हिल्स में 10 वीं लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी है।

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर खान ने खरीदी पूरी एक फ्लोर

हिंदुस्तान टाइम्स एक रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान ने मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में एक लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी है।

Image credits: instagram
Hindi

आमिर खान ने चुकाई इतनी कीमत

स्क्वायरयार्ड्स.कॉम की जानकारी के मुताबिक आमिर खान ने इस प्रॉपर्टी के लिए 9.75 करोड़ चुकाए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आमिर खान की प्रॉपर्टी की यहां से मिली कंफर्मेशन

आमिर खान के फेवर में की गई ट्रांसफर डीड को 25 जून एग्ज्क्यूट किया गया है। इसके स्टांप शुल्क के लिए 58.5 लाख और रजिस्ट्रेशन चार्ज 30,000 अदा किए गए हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पॉश इलाके की प्रॉपर्टी में किया इंवेस्टमेंट

रिपोर्टस के मुताबिक यह प्रॉपर्टी बेला विस्टा अपार्टमेंट में स्थित है। इसका एरिया तकरीबन 1,027 स्क्वायर फीट है।

Image credits: instagram
Hindi

आमिर खान को पंसद आ गई पूरी प्रॉपर्टी

रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान पहले से इस बिल्डिंग की 9 यूनिट को परचेस कर चुके हैं। इस इमारत में कुल 24 फ्लोर बनाई जाएंगी ।

Image credits: Twitter
Hindi

आमिर खान को पसंद है पाली हिल इलाका

आमिर खान के पास मरीना अपार्टमेंट बिल्डिंग में भी कई यूनिट्स हैं। कथित तौर पर आमिर की दोनों एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव भी इसी कैंपस में रहती हैं।

Image credits: instagram

क्या Govinda करने जा रहे धर्म परिवर्तन ? ऐसी तस्वीरें देख भड़के लोग

10 PHOTOS में देखें Kalki 2898 AD के रोंगटे खड़े करने वाले सीन्स

कौन से हैं वो 2 रिकॉर्ड जो देश की एकमात्र हीरोइन दीपिका पादुकोण के नाम

अलग धर्म में शादी पर सोनाक्षी ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया यह जवाब