36 फ्लॉप, सिर्फ 3 HIT, 20 साल में BO पर ऐसा रहा अमिताभ बच्चन का हाल
Bollywood Jun 28 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
अमिताभ बच्चन की शानदार वापसी!
'Kalki 2898 AD' से अमिताभ बच्चन ने शानदार वापसी की है। फिल्म को जबर्दस्त रिव्यूज मिल रहे हैं और यह बड़ी हिट साबित हो सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
5 साल से एक हिट के लिए तरस रहे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन बीते 5 साल से एक हिट के लिए तरस रहे हैं। इन पांच सालों में बड़े पर्दे पर उनकी 8 फ़िल्में आईं, जिनमें से सिर्फ एक 'बदला' (2019) हिट रही।
Image credits: Social Media
Hindi
5 साल में बिग बी की 6 फ़िल्में फ्लॉप रहीं
बीते 5 साल में हिट 'बदला' के अलावा बिग बी की 6 फ़िल्में फ्लॉप और डिजास्टर रहीं। जबकि एक 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' (2022) ने एवरेज प्रदर्शन किया।
Image credits: Social Media
Hindi
बीते 20 साल में बिग बी की सिर्फ 3 हिट फ़िल्में आईं
अगर बीते 20 साल का रिकॉर्ड देखें तो बड़े पर्दे पर अमिताभ बच्चन की सिर्फ 3 फ़िल्में हिट रहीं। इनमें 'बदला' के अलावा 'पीकू' (2015) और 'बंटी और बबली' (2005) शामिल हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
बीते 20 बिग बी ने 36 फ्लॉप फ़िल्में दी हैं
अमिताभ बच्चन ने बीते 20 साल में 36 फ्लॉप फिल्मों में काम किया है, जबकि 13 फ़िल्में ऐसी हैं, जिनमें 10 ने एवरेज प्रदर्शन किया और 3 सेमी हिट रहीं।
Image credits: Social Media
Hindi
20 साल में बिग बिग बी की ये 13 फ़िल्में एवरेज रहीं
20 साल में बिग बी की ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 : शिवा, 102 नॉट आउट, भूतनाथ रिटर्न्स, भूतनाथ, चीनी कम, शूटआउट एट लोखंडवाला, वक्त, ब्लैक, दीवार और खाकी ने एवरेज प्रदर्शन किया।
Image credits: Social Media
Hindi
20 साल में बिग बी की ये 3 फ़िल्में सेमी हिट रहीं
बीते 20 साल में बिग बी की जो तीन फ़िल्में सेमी हिट रहीं, वे हैं 'पिंक' (2016), पा (2009) और 'सरकार' (2005)।
Image credits: Social Media
Hindi
अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फ़िल्में
अमिताभ बच्चन की 'सेक्शन 84', 'तेरा यार हूं मैं', 'द उमेश क्रॉनिकल्स' और 'Vettaiyan' (तमिल) शामिल हैं, जो 2024 और 2025 में रिलीज होंगी।