Kalki 2898 AD ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया है। गुरुवार 27 जून को रिलीज़ हुई मूवी पहले ही दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
कल्कि 2898 एडी ने ओपनिंग डे पर BO पर लगभग 101 करोड़ रुपये कमाए है ।
पहले दिन 100 CR की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली कल्कि चौंथी मूवी है।
कल्कि से आगे केवल तीन फिल्में बाहुबली 2, आरआरआर और केजीएफ चैप्टर 2 ने सबसे ज्यादा कमाई की है।
Baahubali: The Conclusion ने पहले दिन 133 करोड़ रुपए कमाए थे ।
एस एस राजामौली की डायरेक्ट की गई मूवी RRR ने पहले दिन 131 करोड़ रुपए कमाए थे ।
यश की KGF Chapter 2 ने भारत में पहले दिन 127.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी ।
प्रभास की Kalki 2898 AD ने भारत में 100.50 करोड़ रुपए की कमाई की है ।
प्रभास की Salaar ने ओपनिंग डे पर 94 करोड़ रुपए की कमाई की थी ।
SRK की Jawan ने ओपनिंग डे पर 90 करोड़ रुपए की कमाई की थी ।
प्रभास की Saaho ने पहले दिन 86.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी ।
प्रभास की Adipurush ने रिलीज़ के पहले दिन 84.50 Cr की कमाई की थी ।
थलापति विजय की Leo ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 77 करोड़ रुपए कमाए थे ।
रणबीर कपूर की Animal ने ओपनिंग डे पर ही 72 करोड़ रुपए की कमाई की थी ।
अक्षय कुमार और रजनीकांत की 2.0 ने 70 की ओपनिंग दी थी ।
कंगना को मारा थप्पड़,खुश हुआ ये सिंगर, कभी मांगी थी कान पकड़कर माफी
अब तक की 10 सबसे बड़ी ओपनर फिल्म, सिर्फ 1 से पीछे है Kalki 2898 AD
36 फ्लॉप, सिर्फ 3 HIT, 20 साल में BO पर ऐसा रहा अमिताभ बच्चन का हाल
फिल्में हो रहीं दनादन डिजास्टर, Aamir Khan खरीद रहे फटाफट Property