Hindi

81 की उम्र में भी इतने खुशमिजाज कैसे हैं अमिताभ बच्चन? यह है असली राज!

Hindi

अजय देवगन ने की अमिताभ बच्चन की तारीफ़

अजय देवगन ने एक हालिया बातचीत के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने बताया कि आखिर 81 साल के बिग बी इतने नॉर्मल, इंटेलिजेंट और खुशमिजाज क्यों हैं?

Image credits: Social Media
Hindi

अजय देवगन ने बताया आदमी कब बूढ़ा होने लगता है?

बकौल अजय, "मैं भी यही मानता हूं और हर कोई मानता होगा कि जब तक जिएं काम करते रहें। जब आप काम करना बंद कर आराम का फैसला लेते हैं, आप तीन गुना तेजी से बूढ़े होने लगते हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

अजय देवगन ने दिया अमिताभ बच्चन का उदाहरण

अजय ने आगे कहा, "अमिताभ बच्चन को देखिए। वे काम करना पसंद करते हैं और इस उम्र में भी काम करते हैं। वे इंटेलिजेंट, नॉर्मल और खुशमिजाज हैं, क्योंकि वे काम कर रहे हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

कुछ ही महीनों में 82 साल के हो जाएंगे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन उम्र के 8वें दशक में हैं। वे 81 साल के हैं और अक्टूबर में वे 82 साल के हो जाएंगे। बावजूद इसके वे लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं और अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

'Kalki 2898 AD' में नज़र आ रहे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन इन दिनों हालिया रिलीज फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नज़र आ रहे हैं। फिल्म में उनका अश्वत्थामा का रोल प्रभास और कमल हासन समेत हर स्टार पर भारी पड़ रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

अजय देवगन 'औरों में कहां दम था' के प्रमोशन में व्यस्त

अजय देवगन अपकमिंग फिल्म 'औरों में कहां दम था' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 5 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इसके बाद उन्हें इस साल 'सिंघम अगेन' और 'रेड 2' में भी देखा जाएगा।

Image credits: Social Media

बेटी की शादी के 5 दिन बाद शत्रुघ्न सिन्हा अस्पताल में भर्ती, जानिए वजह

31 दिन, 12 फिल्में, जुलाई में इन 4 STARS की मूवी का सबसे ज्यादा इंतजार

टॉप ओपनर्स 10 फिल्में, 1 एक्टर की 5 मूवी शामिल, Kalki इस पोजीशन पर

कंगना को मारा थप्पड़,खुश हुआ ये सिंगर, कभी मांगी थी कान पकड़कर माफी