अजय देवगन ने एक हालिया बातचीत के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने बताया कि आखिर 81 साल के बिग बी इतने नॉर्मल, इंटेलिजेंट और खुशमिजाज क्यों हैं?
बकौल अजय, "मैं भी यही मानता हूं और हर कोई मानता होगा कि जब तक जिएं काम करते रहें। जब आप काम करना बंद कर आराम का फैसला लेते हैं, आप तीन गुना तेजी से बूढ़े होने लगते हैं।"
अजय ने आगे कहा, "अमिताभ बच्चन को देखिए। वे काम करना पसंद करते हैं और इस उम्र में भी काम करते हैं। वे इंटेलिजेंट, नॉर्मल और खुशमिजाज हैं, क्योंकि वे काम कर रहे हैं।"
अमिताभ बच्चन उम्र के 8वें दशक में हैं। वे 81 साल के हैं और अक्टूबर में वे 82 साल के हो जाएंगे। बावजूद इसके वे लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं और अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन इन दिनों हालिया रिलीज फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नज़र आ रहे हैं। फिल्म में उनका अश्वत्थामा का रोल प्रभास और कमल हासन समेत हर स्टार पर भारी पड़ रहा है।
अजय देवगन अपकमिंग फिल्म 'औरों में कहां दम था' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 5 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इसके बाद उन्हें इस साल 'सिंघम अगेन' और 'रेड 2' में भी देखा जाएगा।