Hindi

अक्षय कुमार क्यों बन गए थे कैनेडियन? खुद बता दी असली वजह

Hindi

कनाडा की नागरकिता की वजह से ट्रोल होते हैं अक्षय कुमार

अक्षय कुमार को उनकी कनाडा की नागरिकता की वजह से अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। हालांकि, अब उन्हें भारत की नागरिकता दोबारा मिल गई है।

Image credits: Facebook
Hindi

अक्षय कुमार ने बताई कनाडा की नागरिकता लेने की वजह

एक बातचीत में अक्षय ने कनाडा की नागरिकता के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "मैं कैनेडियन बना। क्योंकि एक वक्त पर मेरी फ़िल्में अच्छी नहीं चल रही थीं। मैंने 13-14 फ्लॉप फ़िल्में दीं।"

Image credits: Facebook
Hindi

अक्षय कुमार दोस्त की सलाह पर कनाडा चले गए थे

बकौल अक्षय, "उस वक्त मेरा दोस्त कनाडा में रहता था। उसने मुझसे कहा कि यहां आ जा, हम कुछ करते हैं।मेरे दोस्त ने साथ मिलकर कार्गो बिजनेस करने का ऑफर दिया।"

Image credits: Facebook
Hindi

2 फिल्मों ने अक्षय कुमार को भारत वापसी के लिए मजबूर किया

बकौल अक्षय, "जब मैं टोरंटो में था, तब मुझे कनाडा का पासपोर्ट मिल गया। इस बीच मेरी दो फ़िल्में रिलीज के लिए बची थीं, जो बड़ी सुपरहिट हुईं।मैंने दोस्त से कहा मैं वापस जा रहा हूं।"

Image credits: instagram
Hindi

फ़िल्में मिलती गईं और अक्षय कुमार यहां तक पहुंच गए

अक्षय कहते हैं, "मुझे फ़िल्में मिलीं और आज मैं यहां हूं।  मैंने कभी नहीं सोचा कि लोग वहीं अटक जाएंगे। यह सिर्फ एक ट्रेवल डॉक्युमेंट है। मैं टैक्स भरता हूं और हाईएस्ट टैक्सपेयर हूं।

Image credits: instagram
Hindi

9-10 साल से कनाडा नहीं गए अक्षय कुमार

अक्षय ने बताया, "9-10 साल से मैं वहां नहीं गया। वह बहुत अच्छी जगह है और मेरा बेस्ट फ्रेंड वहां रहता है। मैंने तय किया कि मुझे अपनी नागरिकता (भारत की) लेना चाहिए।"

Image credits: instagram
Hindi

संयोग कि 15 अगस्त को नागरिकता के पेपर मिले : अक्षय कुमार

अक्षय कुमार कहते हैं, "यह संयोग है कि मुझे 15 अगस्त को लेटर मिला कि नागरिकता मिल गई है। यह सिर्फ पासपोर्ट नहीं, भारतीय होना आपका माइंड है, आपका दिल है, आपकी आत्मा है।"

Image credits: instagram
Hindi

15 अगस्त को अक्षय कुमार ने किया था भारतीय नागरिकता का ऐलान

अक्षय कुमार ने 15 अगस्त को सोशल मीडिया पर नागरिकता मिलने की जानकारी दी थी। उन्होंने पेपर्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "दिल और सिटिजनशिप दोनों हिंदुस्तानी।"

Image credits: instagram

जानिए कौन निभाएगा रणबीर कपूर की 'रामायण' में हनुमान का किरदार?

शहनाज-नोरा फतेही तक, बिग बॉस में आने के बाद चमकी इन सेलेब्स की किस्मत

81 की उम्र में बिग बी की कमाई बेटा-बहू से ज्यादा, इतनी है नेट वर्थ

कौन है वो 10 लोग, जिन्होंने अमिताभ बच्चन को बनाया महानायक