अक्षय कुमार को उनकी कनाडा की नागरिकता की वजह से अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। हालांकि, अब उन्हें भारत की नागरिकता दोबारा मिल गई है।
एक बातचीत में अक्षय ने कनाडा की नागरिकता के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "मैं कैनेडियन बना। क्योंकि एक वक्त पर मेरी फ़िल्में अच्छी नहीं चल रही थीं। मैंने 13-14 फ्लॉप फ़िल्में दीं।"
बकौल अक्षय, "उस वक्त मेरा दोस्त कनाडा में रहता था। उसने मुझसे कहा कि यहां आ जा, हम कुछ करते हैं।मेरे दोस्त ने साथ मिलकर कार्गो बिजनेस करने का ऑफर दिया।"
बकौल अक्षय, "जब मैं टोरंटो में था, तब मुझे कनाडा का पासपोर्ट मिल गया। इस बीच मेरी दो फ़िल्में रिलीज के लिए बची थीं, जो बड़ी सुपरहिट हुईं।मैंने दोस्त से कहा मैं वापस जा रहा हूं।"
अक्षय कहते हैं, "मुझे फ़िल्में मिलीं और आज मैं यहां हूं। मैंने कभी नहीं सोचा कि लोग वहीं अटक जाएंगे। यह सिर्फ एक ट्रेवल डॉक्युमेंट है। मैं टैक्स भरता हूं और हाईएस्ट टैक्सपेयर हूं।
अक्षय ने बताया, "9-10 साल से मैं वहां नहीं गया। वह बहुत अच्छी जगह है और मेरा बेस्ट फ्रेंड वहां रहता है। मैंने तय किया कि मुझे अपनी नागरिकता (भारत की) लेना चाहिए।"
अक्षय कुमार कहते हैं, "यह संयोग है कि मुझे 15 अगस्त को लेटर मिला कि नागरिकता मिल गई है। यह सिर्फ पासपोर्ट नहीं, भारतीय होना आपका माइंड है, आपका दिल है, आपकी आत्मा है।"
अक्षय कुमार ने 15 अगस्त को सोशल मीडिया पर नागरिकता मिलने की जानकारी दी थी। उन्होंने पेपर्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "दिल और सिटिजनशिप दोनों हिंदुस्तानी।"