Bollywood

81 की उम्र में बिग बी की कमाई बेटा-बहू से ज्यादा, इतनी है नेट वर्थ

Image credits: Instagram

महानायक अमिताभ बच्चन 81 साल के हुए

11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में जन्मे अमिताभ बच्चन 81 साल के हो गए हैं। 6 दशक से फिल्मों में एक्टिव अमिताभ बच्चन इस उम्र में बेटे और बहू से ज्यादा कमाई करते हैं।

Image credits: Instagram

भारत के दूसरे सबसे अमीर एक्टर अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन भारत के दूसरे सबसे अमीर एक्टर हैं। पहले नंबर पर शाहरुख़ खान हैं, जिनकी कुल संपत्ति 6300 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है।

Image credits: Instagram

अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ इतने करोड़ रुपए

रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन के पास लगभग 3390 करोड़ रुपए की संपत्ति है। दावा किया जाता है कि बीते एक साल में उनकी संपत्ति 200 करोड़ रुपए बढ़ी है।

Image credits: Instagram

अमिताभ बच्चन की हर महीने की कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, महानायक अमिताब बच्चन हर महीने लगभग 5 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। यानी कि उनकी सालाना कमाई करीब 60 करोड़ रुपए होती है।

Image credits: Instagram

अमिताभ बच्चन के बेटे-बहू कमाई में उनसे पीछे

अगर अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय की बात करें तो दोनों कमाई में उनसे पीछे हैं। अभिषेक और ऐश्वर्या सालाना क्रमशः 24 करोड़ और 50 करोड़ रुपए कमाते हैं।

Image credits: Instagram

कहां से होती है अमिताभ बच्चन की कमाई

अमिताभ बच्चन की कमाई के सोर्सेज की बात करें तो वे फिल्मों के लिए 6-10 करोड़, 'KBC' के लिए  प्रति एपिसोड के लिए 4-5 करोड़ और ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 5-8 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।

Image credits: Instagram

अमिताभ बच्चन की लग्जरी प्रॉपर्टीज

अमिताभ बच्चन जिस घर में रहते हैं, उसका नाम जलसा है। इस घर की वैल्यू लगभग 112 करोड़ रुपए है। मुंबई में उनके प्रतीक्षा, जनक और वत्स समेत कुछ अन्य घर भी हैं।

Image credits: Instagram

अमिताभ बच्चन का कार कलेक्शन

लग्जरी कारों के शौक़ीन अमिताभ बच्चन के गैरेज में रोल्स रॉयस फैंटम, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और लेक्सस एलएक्स 570 जैसी कई गाड़ियां देखी जा सकती हैं।

Image credits: Instagram

अमिताभ बच्चन का प्राइवेट जेट

बताया जाता है कि करोड़ों रुपए की लग्जरी कारों के अलावा अमिताभ बच्चन के पास अपना प्राइवेट जेट भी है। इस जेट की कीमत तकरीबन 260 करोड़ रुपए बताई जाती है।

Image credits: Instagram