Hindi

क्या है 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम VIJAY रखने के पीछे की कहानी

Hindi

अमिताभ बच्चन की पहली हिट फिल्म जंजीर

अमिताभ बच्चन ने 1969 में करियर की शुरुआत की। लगातार 14 फ्लॉप देने के बाद उनकी फिल्म जंजीर आई। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम विजय था। 

Image credits: instagram
Hindi

ऐसे मिली थी अमिताभ बच्चन को जंजीर

अमिताभ बच्चन जंजीर से एंग्री यंगमैन कहलाए, हालांकि इसी मूवी के लिए वह पहली पसंद नहीं थे। पहले ये फिल्म राजकुमार और धर्मेंद्र को ऑफर हुई। इनके मना करने के बाद बिग बी जंजीर मिली।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बी का विजय नाम अपनाने का फंडा

राइटर भावना सौमाया ने बिग बी पर कई किताबें लिखी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि इंडस्ट्री में एक चलन है, जिस नाम से एक्टर की फिल्म चलती है। उसी नाम को अपनाते है। 

Image credits: instagram
Hindi

इसलिए रखा अमिताभ बच्चन का नाम रखा विजय

अमिताभ बच्चन द्वारा विजय नाम अपनाने को लेकर जावेद अख्तर ने एक बार कहा था- वो हर चीज पर विजय पाते थे और यहीं वजह है कि फिल्मों में उनका नाम विजय रखा गया।

Image credits: instagram
Hindi

22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रहा विजय

करीब 22 फिल्मों में अमितााभ बच्चन का नाम विजय रहा। इनमें जंजीर, त्रिशूल, डॉन, द ग्रेट गैम्बलर, शान, शक्ति, आखिरी रास्ता, काला पत्थर, दोस्ताना, अग्निपथ सहित 22 फिल्में है।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म

1969 में आई फिल्म सात हिंदुस्तानी से अमिताभ बच्चन ने एक्टिंग करियर शुरू किया था। फिल्म सुपरफ्लॉप रही लेकिन इस फिल्म के लिए बिग बी बेस्ट न्यू कमर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। 

Image credits: instagram
Hindi

250 से ज्यादा फिल्मों में किया बिग बी ने काम

अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में करीब 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने अभिमान, कसौटी, मजबूर, दीवार, फरार, शोले, दो अनजाने, कभी-कभी, परवरिश जैसी कई फिल्में की। 

Image credits: instagram
Hindi

12 फिल्मों में बिग बी किया डबल रोल

अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में करीब 12 फिल्मों में डबल रोल प्ले किया। उन्होंने सबसे पहले 1978 में आई फिल्म कस्मे वादे में पहली बार डबल रोल प्ले किया था।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्में

81 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन फिल्मों में एक्टिव हैं। उनकी अपकमिंग फिल्में हैं गणपत, कल्की 2898 एडी, बटरफ्लाई और थलाइवर 170।

Image credits: instagram

अमिताभ बच्चन की 6 अपकमिंग फ़िल्में, बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी तहलका

अमिताभ बच्चन को मीडिया ने कर दिया था बैन, वजह बनी थीं इंदिरा गांधी!

कभी ऐसी दिखती थीं रेखा, जानिए कैसे खुद को बनाया खूबसूरती की मल्लिका

Ramayan की शूटिंग से पहले ये चीजें छोड़ेंगे रणबीर कपूर