Hindi

कभी ऐसी दिखती थीं रेखा, जानिए कैसे खुद को बनाया खूबसूरती की मल्लिका

Hindi

69 साल की हुईं रेखा

ख़ूबसूरती की मल्लिका रेखा 69 साल की हो गई हैं। उनका जन्म चेन्नई में 10 अक्टूबर 1954 को हुआ था। वे गुजरे जमाने की एक्ट्रेस पुष्पावली और सुपरस्टार जैमिनी गणेशन की बेटी हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

रेखा करियर की शुरुआत में दिखती थीं अलग

अगर रेखा के करियर की शुरुआत की तस्वीरें देखें तो उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता है। वे तब ना तो इतनी खूबसूरत थीं और ना ही इतनी फिट।

Image credits: Facebook
Hindi

70 के दशक में हुआ रेखा का ट्रांसफॉरमेशन

रेखा का ट्रांसफॉर्मेशन करियर की शुरुआत के लगभग एक दशक बाद हुआ। रेखा ने ना केवल अपने चेहरे पर काम किया, बल्कि अपनी पर्सनैलिटी को भी पूरी तरह बदल डाला।

Image credits: Facebook
Hindi

रेखा ने ऐसे किया खुद को ट्रांसफॉर्म

यासेर उस्मान की किताब 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' के मुताबिक़, शुरुआत में रेखा ने फैड डाइट ली। उन्होंने दो महीने तक सिर्फ दूध पिया और ऐसे ही अन्य कदम भी उठाए, जो बेहद कठिन थे।

Image credits: Facebook
Hindi

70 के दशक में ट्रेंडसेटर बनीं रेखा

किताब के मुताबिक़, रेखा ने स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो किया और कठिन एक्सरसाइज की। जिंदगी को अनुशासित बनाने के लिए उन्होंने योग किया, जो कि 70 के दशक में सुनाई भी नहीं देता था।

Image credits: Facebook
Hindi

लंदन जाकर सीखा मेकअप करना

जब रेखा को लगा कि उनके प्रोफेशन में मेकअप का अहम रोल है तो उन्होंने लंदन जाकर मेकअप करने की कला सीखी। यहां तक कि उन्होंने मीना कुमारी के मेकअप मैन राम दादा को भी हायर कर लिया।

Image credits: Facebook
Hindi

अमिताभ बच्चन बने रेखा में बदलाव की वजह

बताया जाता है कि रेखा की लाइफ में अमिताभ बच्चन की एंट्री ने बहुत बदलाव कराया। खुद रेखा ने बताया था कि अमिताभ ने उनके व्यवहार और लाइफस्टाइल में बदलाव कराया।

Image credits: Facebook
Hindi

रेखा ने यह बातचीत में यह कहा था

रेखा ने भावना सोमाया से एक बातचीत में कहा था, "मैं शाकाहारी बन गई और मैंने खतरनाक तरीके से रहना बंद कर दिया।" हालांकि, इस पर अमिताभ बच्चन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।

Image credits: Facebook

Ramayan की शूटिंग से पहले ये चीजें छोड़ेंगे रणबीर कपूर

इस हीरो ने दी SRK-सलमान से ज्यादा HIT फिर भी नहीं कहलाया सुपरस्टार

बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा, 10 PHOTOS में देखें इन हीरोइनों की हालत

फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में फेल हुई मिशन रानीगंज, चौथे दिन कमाए इतने करोड़