ख़ूबसूरती की मल्लिका रेखा 69 साल की हो गई हैं। उनका जन्म चेन्नई में 10 अक्टूबर 1954 को हुआ था। वे गुजरे जमाने की एक्ट्रेस पुष्पावली और सुपरस्टार जैमिनी गणेशन की बेटी हैं।
अगर रेखा के करियर की शुरुआत की तस्वीरें देखें तो उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता है। वे तब ना तो इतनी खूबसूरत थीं और ना ही इतनी फिट।
रेखा का ट्रांसफॉर्मेशन करियर की शुरुआत के लगभग एक दशक बाद हुआ। रेखा ने ना केवल अपने चेहरे पर काम किया, बल्कि अपनी पर्सनैलिटी को भी पूरी तरह बदल डाला।
यासेर उस्मान की किताब 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' के मुताबिक़, शुरुआत में रेखा ने फैड डाइट ली। उन्होंने दो महीने तक सिर्फ दूध पिया और ऐसे ही अन्य कदम भी उठाए, जो बेहद कठिन थे।
किताब के मुताबिक़, रेखा ने स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो किया और कठिन एक्सरसाइज की। जिंदगी को अनुशासित बनाने के लिए उन्होंने योग किया, जो कि 70 के दशक में सुनाई भी नहीं देता था।
जब रेखा को लगा कि उनके प्रोफेशन में मेकअप का अहम रोल है तो उन्होंने लंदन जाकर मेकअप करने की कला सीखी। यहां तक कि उन्होंने मीना कुमारी के मेकअप मैन राम दादा को भी हायर कर लिया।
बताया जाता है कि रेखा की लाइफ में अमिताभ बच्चन की एंट्री ने बहुत बदलाव कराया। खुद रेखा ने बताया था कि अमिताभ ने उनके व्यवहार और लाइफस्टाइल में बदलाव कराया।
रेखा ने भावना सोमाया से एक बातचीत में कहा था, "मैं शाकाहारी बन गई और मैंने खतरनाक तरीके से रहना बंद कर दिया।" हालांकि, इस पर अमिताभ बच्चन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।