Hindi

इस हीरो ने दी SRK-सलमान से ज्यादा HIT फिर भी नहीं कहलाया सुपरस्टार

Hindi

धर्मेंद्र को नहीं मिला सुपरस्टार का तमगा

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने चाहे शाहरुख-सलमान खान से ज्यादा हिट दी हो फिर भी वे सुपरस्टार नहीं कहलाए। इन्हीं में से एक हैं धर्मेंद्र।

Image credits: instagram
Hindi

क्यों सुपरस्टार नहीं कहलाए धर्मेंद्र

इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री में बॉक्स ऑफिस के पैरामीटर के हिसाब से एक्टर को सुपरस्टार कहा जाता है। ऐसे में हिट देने के बाद भी धर्मेंद्र सुपरस्टार नहीं कहलाए।

Image credits: instagram
Hindi

धर्मेंद्र ने दी अपने करियर में सबसे ज्यादा HIT

हिंदी सिनेमा में अपने करियर की सबसे हिट फिल्में देने वाले हीरो धर्मेंद्र हैं। हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से 74वीं हिट दी।

Image credits: instagram
Hindi

240 फिल्मों में किया धर्मेंद्र ने काम

धर्मेंद्र ने अपने 5 दशक के करियर में करीब 240 फिल्मों में काम किया। इसमें से कई फिल्में हिट रही। हिट के मामले में वह कईयों से आगे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

60 के दशक में धर्मेंद्र ने शुरू किया था करियर

धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1960 में की थी। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने में कई सालों लग गए थे।

Image credits: instagram
Hindi

धर्मेंद्र ने किया सपोर्टिंग रोल

धर्मेंद्र ने अपने करियर के शुरुआती कुछ सालों तक फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किया। इस कारण उनके नामकोई हिट फिल्म नहीं रही।

Image credits: instagram
Hindi

धर्मेंद्र की कुछ HIT फिल्में

धर्मेंद्र ने शोले, चुपके चुपके, राजा जानी,गांव मेरा देश, चरस, फूल और पत्थर और यमला पगला दीवाना जैसी हिट फिल्में दी।

Image credits: instagram
Hindi

धर्मेंद्र ने कई मल्टीस्टारर फिल्में की

धर्मेंद्र ने अपने करियर में कई मल्टीस्टारर फिल्मों में भी काम किया, जो हिट रही। इनमें शोले, सीता और गीता, धरमवीर, यादों की बारात, अलीबाबा चालीस चोर आदि है।

Image credits: instagram

बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा, 10 PHOTOS में देखें इन हीरोइनों की हालत

फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में फेल हुई मिशन रानीगंज, चौथे दिन कमाए इतने करोड़

इतनी कमाई फिर भी SRK की जवान इन 4 मूवी से पीछे, 2 को मात देना नामुमकिन

रेखा के खिलाफ जया ने रची थी साजिश, फिर ऐसे टूटा था Big B से रिश्ता