बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने चाहे शाहरुख-सलमान खान से ज्यादा हिट दी हो फिर भी वे सुपरस्टार नहीं कहलाए। इन्हीं में से एक हैं धर्मेंद्र।
इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री में बॉक्स ऑफिस के पैरामीटर के हिसाब से एक्टर को सुपरस्टार कहा जाता है। ऐसे में हिट देने के बाद भी धर्मेंद्र सुपरस्टार नहीं कहलाए।
हिंदी सिनेमा में अपने करियर की सबसे हिट फिल्में देने वाले हीरो धर्मेंद्र हैं। हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से 74वीं हिट दी।
धर्मेंद्र ने अपने 5 दशक के करियर में करीब 240 फिल्मों में काम किया। इसमें से कई फिल्में हिट रही। हिट के मामले में वह कईयों से आगे हैं।
धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1960 में की थी। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने में कई सालों लग गए थे।
धर्मेंद्र ने अपने करियर के शुरुआती कुछ सालों तक फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किया। इस कारण उनके नामकोई हिट फिल्म नहीं रही।
धर्मेंद्र ने शोले, चुपके चुपके, राजा जानी,गांव मेरा देश, चरस, फूल और पत्थर और यमला पगला दीवाना जैसी हिट फिल्में दी।
धर्मेंद्र ने अपने करियर में कई मल्टीस्टारर फिल्मों में भी काम किया, जो हिट रही। इनमें शोले, सीता और गीता, धरमवीर, यादों की बारात, अलीबाबा चालीस चोर आदि है।