Hindi

रेखा के खिलाफ जया ने रची थी साजिश, फिर ऐसे टूटा था Big B से रिश्ता

Hindi

69 साल की हुई सदाबहार एक्ट्रेस रेखा

गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रेखा 69 साल की हो गईं हैं। रेखा का जन्म चेन्नई में हुआ था। उन्होंने कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

रेखा के अफेयर्स के किस्से

रेखा अपनी अदाओं और फिल्में के साथ रेखा अफेयर्स के लिए भी काफी सुर्खियों में रही। उनका नाम सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन से जुड़ा। लेकिन बिग बी पत्नी ने अपने घर को बचाने एक चाल चली थी।

Image credits: instagram
Hindi

रेखा-अमिताभ का अफेयर सुर्खियों में

फिल्मों में साथ काम करते-करते रेखा और अमिताभ बच्चन काफी करीब आ गए थे। दोनों के अफेयर्स के किस्से बी टाउन की सुर्खियों में बने तो जया बच्चन ने 1 कदम उठाया था।

Image credits: instagram
Hindi

पति आउटऑफ टाउन, जया बच्चन की चाल

जया बच्चन ने अपने परिवार को बचाने के लिए एक गहरी चाल चली। जब पति अमिताभ बच्चन सिटी से बाहर थे तो उन्होंने रेखा को अपने घर डिनर पर बुलाया।

Image credits: instagram
Hindi

जया बच्चन ने रेखा को बुलाया घर

अपना घर बचाने और पति अमिताभ बच्चन की खातिर जया बच्चन ने रेखा को अपने घर डिनर पर बुलाया। रेखा डरते-डरते जया के घर डिनर पहुंची थी।

Image credits: instagram
Hindi

जया बच्चन-रेखा की खास मुलाकात

रेखा डिनर करने जया बच्चन के घर पहुंची। जया ने रेखा को गले लगाकर स्वागत किया। फिर दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई और साथ में डिनर भी किया।

Image credits: instagram
Hindi

जया बच्चन ने चला दांव

डिनर करने के बाद जब रेखा, जया बच्चन के घर से निकली तो जया ने दरवाजे पर रेखा से कहा था- मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी। यह सुनते ही रेखा हिल गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

पूरी तरह से बिखर गई थी रेखा

जया बच्चन की बात सुनने के बाद जब रेखा वहां से रवाना हुई तो पूरी तरह से बिखर गई थी। एक झटके में रेखा की दुनिया बर्बाद हो गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

मीडिया में उछली रेखा-जया बच्चन की मुलाकात

रेखा और जया बच्चन की मुलाकात की खबर मीडिया में आग की तरह फैली। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया था।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बी को लगी भनक

अमिताभ बच्चन को रेखा और जया की मुलाकात की भनक लग गई थी। कहा जाता है कि उन्होंने खुद को संभाला और इसके बाद उन्होंने रेखा से दूरियां बना ली थी।

Image credits: instagram

एकता कपूर इस वजह से बनाती हैं Adult Films, कहा- आप मुझ पर शर्म करो

जब रेखा के लिए अमिताभ बच्चन ने की थी एक शख्स के साथ मारपीट!

Ganapath Trailer : टाइगर श्रॉफ की फिल्म के 10 सीटी मार डायलॉग्स

भारत की पहली सिंगर जो एक गाने का वसूलती थी एक करोड़ रुपए