Hindi

एकता कपूर इस वजह से बनाती हैं Adult Films, कहा- आप मुझ पर शर्म करो

Hindi

एकता कपूर पर यूजर्स ने लगाए गंभीर आरोप

एकता कपूर ने 'एडल्ट फिल्में' बनाने पर रिएक्ट किया है। वहीं एक नेटीजन्स ने कहा, "आप और करन जौहर ने प्योर इंडिया को बिगाड़ा है।

Image credits: google
Hindi

एकता कपूर ने दिया ट्रोलर्स को रिप्लाई

हाल ही में, एकता कपूर ने उन ट्रोल्स पर पलटवार किया, जिन्होंने भूमि पेडनेकर स्टारर उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' के लिए उन्हें क्रिटिसाइज़ किया था । 

Image credits: social media
Hindi

'थैंक यू फॉर कमिंग' को मिली तारीफ

एकता कपूर की फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' को देशभर के दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से बेहतरीन रिव्यू मिला है।

Image credits: instagram
Hindi

थैंक यू फॉर कमिंग के सब्जेक्ट से है आपत्ति

एकता कपूर की  थैंक यू फॉर कमिंग' में भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला और शिबानी बेदी ने लीड रोल निभाया है। कुछ लोगों ने इसके सब्जेक्ट पर आपत्ति जताई है।

Image credits: instagram
Hindi

एडल्ट फिल्में बनाने पर एकता कपूर की दो टूक

ट्वीट्स की एक सीरीज में, एकता कपूर ने एक ट्रोलर्स पर पलटवार किया है, जिसने उनसे एडल्ट फिल्में बनाना बंद करने के लिए कहा था ।

Image credits: instagram
Hindi

एडल्ट फिल्में बनाने की बताई वजह

जब एक यूजर्स ने  एकता से कहा, "कृपया एडल्ट फिल्में बनाना बंद करें," इस पर एकता कपूर ने कहा, "नहीं, मैं एडल्ट हूं इसलिए मैं वयस्क फिल्में हीबनाऊंगी।"

Image credits: instagram
Hindi

एकता कपूर की दो टूक

इसके रिप्लाई में जब उसी यूजर ने कहा, “आपको शर्म आनी चाहिए,” तो एकता कपूर ने लिखा, “ठीक है, मुझ पर शर्म करो

Image credits: instagram
Hindi

करन जौहर, एकता कपूर पर संस्कृति बिगाड़ने का आरोप

वहीं यूजर ने करन जौहर को भी इसमें शामिल करते हुए ट्वीट किया, "आप या करन जौहर ने प्योर इंडिया को बिगाड़ा," "आप दोनों की वजह से भारत में ज्यादा तलाक होने लगे।"

Image credits: instagram
Hindi

एकता कपूर ने क्रिटिक्स को किया हाइलाइट

एकता कपूर ने इससे पहले एक जर्नलिस्ट के ट्वीट को री-ट्वीट किया, जिन्होंने 'थैंक यू फॉर कमिंग' को 'निराशाजनक' बताया था।

Image credits: instagram

जब रेखा के लिए अमिताभ बच्चन ने की थी एक शख्स के साथ मारपीट!

Ganapath Trailer : टाइगर श्रॉफ की फिल्म के 10 सीटी मार डायलॉग्स

भारत की पहली सिंगर जो एक गाने का वसूलती थी एक करोड़ रुपए

सुपरस्टार की सुपरफ्लॉप बेटी, जिसने प्यार में पड़ तबाह किया करियर