Hindi

जब रेखा के लिए अमिताभ बच्चन ने की थी एक शख्स के साथ मारपीट!

Hindi

रेखा का 69वां बर्थडे

एवरग्रीन दिवा रेखा 69 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में हुआ था। वे साउथ के दिवंगत सुपरस्टार जेमिनी गणेशन की बेटी हैं और उनका असली नाम भानुरेखा है।

Image credits: Facebook
Hindi

अमिताभ बच्चन रेखा का रिश्ता

70 के दशक में अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर की ख़बरों ने ख़ूब हवा पकड़ी थी। फिल्म मैगजींस और इंडस्ट्री के गलियारों में हर कोई उनके रोमांस की ही बात कर रहा था।

Image credits: Facebook
Hindi

रेखा-अमिताभ बच्चन की 'गंगा की सौगंध'

रेखा और अमिताभ के अफेयर की ख़बरों ने फिल्म 'गंगा की सौगंध' के सेट से और तूल पकड़ लिया था। इस फिल्म के सेट पर ऐसा कुछ हुआ, जिसे अमिताभ-रेखा के रिश्ते पर मुहर माना गया।

Image credits: Facebook
Hindi

अमिताभ को नहीं भाया रेखा पर भद्दा कमेंट

बताया जाता है कि 'गंगा की सौगंध' की शूटिंग जयपुर में चल रही थी और स्टार्स को देखने भारी भीड़ जमा हुई थी। इसी दौरान भीड़ में से किसी ने रेखा पर भद्दा कमेंट किया, जो बिग बी को खटक गया।

Image credits: Facebook
Hindi

अमिताभ ने रेखा के लिए शख्स को पीटा

बार-बार समझने के बाद भी जब उस शख्स ने रेखा पर कमेंट करना बंद नहीं किया तो अमिताभ को गुस्सा आ गया और उन्होंने आपा खोते हुए उस शख्स की पिटाई लगा दी।

Image credits: Facebook
Hindi

फिल्म मैगजींस में गर्माया रेखा-अमिताभ का मुद्दा

रेखा के लिए अमिताभ द्वारा पिटाई किए जाने का मुद्दा फिल्म मैगजींस में प्रमुखता से उठाया गया। कयास लगाए जाने लगे कि आखिर क्यों अमिताभ रेखा के लिए लड़ाई करेंगे?

Image credits: Facebook
Hindi

घटना के बाद रोमांस की खबरों को मिला और बल

'गंगा की सौगंध' के सेट पर घटी घटना ने अमिताभ और रेखा के अफेयर की ख़बरों में जैसे आग में घी डालने का काम किया। लोग यह मानने लगे थे कि उनके अफेयर की ख़बरें सही हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

कभी नहीं की रेखा-अमिताभ ने अफेयर की पुष्टि

रेखा और अमिताभ बच्चन ने अपने अफेयर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कभी नहीं की। लेकिन एक बातचीत के दौरान ‘सिलसिला’ के डायरेक्टर यश चोपड़ा ने उनके रिश्ते पर मुहर लगाई थी।

Image credits: Facebook

Ganapath Trailer : टाइगर श्रॉफ की फिल्म के 10 सीटी मार डायलॉग्स

भारत की पहली सिंगर जो एक गाने का वसूलती थी एक करोड़ रुपए

सुपरस्टार की सुपरफ्लॉप बेटी, जिसने प्यार में पड़ तबाह किया करियर

डिजास्टर रहा था ऐश्वर्या राय का कमबैक, बीते 8 साल में दे पाई बस 1 HIT