भारत की पहली सिंगर जो एक गाने का वसूलती थी एक करोड़ रुपए
Bollywood Oct 09 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
गौहर जान रिपीट नहीं करती थी ज्वेलरी
गौहर जान भारत की पहली करोड़पति गायिका थीं। वे सोने और चांदी के गहने पहनती थीं और कभी भी अपनी ज़्वेलरी को रिपीट नहीं करती थीं ।
Image credits: social media
Hindi
गौहर जान बनी रिकॉर्डिंग सुपरस्टार
26 जून, 1873 को उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में जन्मी गौहर जान रिकॉर्डिंग सुपरस्टार बनने वाली पहली इंडियन सिंगर थीं।
Image credits: social media
Hindi
गौहर जान ने किया बड़ा कारनामा
गौहर जान पहली भारतीय गायिका थीं जिनके गाने 78rpm पर रिकॉर्ड किए गए थे। यह रिकॉर्ड भारत की मशहूर ग्रामोफोन कंपनी ने जारी किया था।
Image credits: social media
Hindi
गौहर जान ने बनाई अपनी आइंडेंटिटी
हर रिकॉर्डिंग के आखिर में गौहर जान अंग्रेजी में कहती थीं, 'माई नेम इज गौहर जान'।
Image credits: social media
Hindi
गौहर जान की एक गाने की फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब 10 ग्राम सोने की कीमत 20 रुपये थी, तब गौहर जान एक गाना रिकॉर्ड करने के लिए 3000 रुपये लेती थीं।
Image credits: social media
Hindi
एक गाने की लिए एक करोड़ रुपए फीस
गौहर जान की फीस को यदि आज के समय से कंपेयर किया जाए तो यह प्रति गाना करीब 1 करोड़ रुपये बैठेगी।
Image credits: social media
Hindi
एक बार पहने गहन रिपीट नहीं करती थीं गौहर जान
गौहर जान बेहद महंगी ज्वेलरी पहनती थी। वे सोने और चांदी के गहने को कभी भी रिपीट नहीं करती थीं । वह भारत की पहली करोड़पति सिंगर थीं।
Image credits: social media
Hindi
गौहर जान बनी दरबारी संगीतकार
गौहर जान ने अपना पहला परफॉरमेंस 1887 में 'दरभंगा राज' में दिया था, जो अब बिहार में है। बाद में उन्हें 'दरभंगा राज' के दरबारी संगीतकार के रूप में नियुक्त किया गया था।