Hindi

अमिताभ बच्चन को मीडिया ने कर दिया था बैन, वजह बनी थीं इंदिरा गांधी!

Hindi

अमिताभ बच्चन का 81वां बर्थडे

11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज (पहले इलाहाबाद), उत्तर प्रदेश में जन्मे अमिताभ बच्चन ने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और उन्होंने हर मुश्किल का सामना बख़ूबी किया है।

Image credits: Twitter
Hindi

फिल्म मैगजींस ने अमिताभ बच्चन को बैन किया

अमिताभ बच्चन ने वह दौर भी देखा जब देश की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली 5 फिल्म मैगजींस ने उन्हें अपने पेजों पर प्रतिबंधित कर दिया था।

Image credits: Twitter
Hindi

इमरजेंसी के लपेटे में आए थे अमिताभ बच्चन

यह तब की बात है, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल घोषित कर दिया था। इस दौरान स्टारडस्ट जैसी कुछ फिल्म मैगजींस को सेंसर किया गया था।

Image credits: Twitter
Hindi

अमिताभ बच्चन पर था प्रभाव के दुरुपयोग का आरोप

अमिताभ गांधी परिवार के करीबी थे और फिल्म मैगजींस ने यह मान लिया था कि उन्होंने अपने प्रभाव का दुरुपयोग उनकी आवाज दबाने और उन्हें सेंसर करने के लिए किया है।

Image credits: Twitter
Hindi

इंदिरा गांधी हारीं और मैगजींस ने लिया बिग बी से बदला

इमरजेंसी हटने और इंदिरा गांधी के चुनाव हारते ही टॉप 5 मैगजींस के एडिटर्स ने साथ आकर अमिताभ बच्चन से बदला लेने का फैसला लिया और उन्हें अपने यहां बैन कर दिया।

Image credits: Twitter
Hindi

अमिताभ बच्चन ने बयां किया था दर्द

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में दर्द बयां करते हुए लिखा था, "पूरी प्रेस ने मुझे बैन कर दिया। इससे हास्यास्पद कुछ नहीं हो सकता। लेकिन उन्होंने मुझ पर तरस नहीं खाया और बैन कर दिया।

Image credits: Twitter
Hindi

अमिताभ बच्चन का नाम तक नहीं लिया गया

बकौल अमिताभ, "उस वक्त मेरे इंटरव्यू, मेरा उल्लेख या मेरी तस्वीर या मेरी कोई भी न्यूज किसी भी मीडिया फॉर्म में प्रिंट नहीं की गई। 

Image credits: Twitter
Hindi

जवाब में अमिताभ ने प्रेस को अपनी लाइफ और सेट्स से बैन कर दिया था।

नोट : अमिताभ बच्चन का यह किस्सा  यासेर उस्मान की किताब ‘रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी’ से साभार लिया गया है। 

Image credits: Getty

कभी ऐसी दिखती थीं रेखा, जानिए कैसे खुद को बनाया खूबसूरती की मल्लिका

Ramayan की शूटिंग से पहले ये चीजें छोड़ेंगे रणबीर कपूर

इस हीरो ने दी SRK-सलमान से ज्यादा HIT फिर भी नहीं कहलाया सुपरस्टार

बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा, 10 PHOTOS में देखें इन हीरोइनों की हालत