11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज (पहले इलाहाबाद), उत्तर प्रदेश में जन्मे अमिताभ बच्चन ने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और उन्होंने हर मुश्किल का सामना बख़ूबी किया है।
अमिताभ बच्चन ने वह दौर भी देखा जब देश की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली 5 फिल्म मैगजींस ने उन्हें अपने पेजों पर प्रतिबंधित कर दिया था।
यह तब की बात है, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल घोषित कर दिया था। इस दौरान स्टारडस्ट जैसी कुछ फिल्म मैगजींस को सेंसर किया गया था।
अमिताभ गांधी परिवार के करीबी थे और फिल्म मैगजींस ने यह मान लिया था कि उन्होंने अपने प्रभाव का दुरुपयोग उनकी आवाज दबाने और उन्हें सेंसर करने के लिए किया है।
इमरजेंसी हटने और इंदिरा गांधी के चुनाव हारते ही टॉप 5 मैगजींस के एडिटर्स ने साथ आकर अमिताभ बच्चन से बदला लेने का फैसला लिया और उन्हें अपने यहां बैन कर दिया।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में दर्द बयां करते हुए लिखा था, "पूरी प्रेस ने मुझे बैन कर दिया। इससे हास्यास्पद कुछ नहीं हो सकता। लेकिन उन्होंने मुझ पर तरस नहीं खाया और बैन कर दिया।
बकौल अमिताभ, "उस वक्त मेरे इंटरव्यू, मेरा उल्लेख या मेरी तस्वीर या मेरी कोई भी न्यूज किसी भी मीडिया फॉर्म में प्रिंट नहीं की गई।
नोट : अमिताभ बच्चन का यह किस्सा यासेर उस्मान की किताब ‘रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी’ से साभार लिया गया है।