Hindi

अमिताभ बच्चन की 6 अपकमिंग फ़िल्में, बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी तहलका

Hindi

अमिताभ बच्चन 81 साल के हुए

महानायक अमिताभ बच्चन 81 साल के हो चुके हैं। 11 अक्टूबर 1942 को उनका जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था।

Image credits: Getty
Hindi

इस उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव बिग बी

बिग बी इस उम्र में भी फिल्मों में सक्रिय हैं। उनके करियर का छठा दशक चल रहा है और उनकी कई फ़िल्में रिलीज की कतार में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

'गणपत : अ हीरो इज बोर्न' में दिखेंगे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन विकास बहल के निर्देशन वाली 'गणपत : अ हीरो इज बोर्न' में नजर आएंगे, जिसके हीरो टाइगर श्रॉफ हैं। फिल्म 20 अक्टूबर को पैन इंडिया रिलीज होगी।

Image credits: Youtube
Hindi

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कल्कि 2898 AD'

प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD' में अमिताभ बच्चन महत्वपूर्ण रोल निभा रहे हैं। 12 जनवरी 2024 को पैन इंडिया रिलीज होने जा रही इस फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

'सेक्शन 84' में बिग बी का अहम रोल

रिभु दास गुप्ता निर्देशित इस फिल्म की रिलीज डेट का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है। इस कोर्ट रूम ड्रामा में अमिताभ बच्चन के अलावा डायना पैंटी, निम्रत कौर और अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे।

Image credits: Twitter
Hindi

'तेरा यार हूं मैं' में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका होगी। फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस होनी है। फिल्म का निर्देशन टी. तमिलवनन कर रहे हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'द उमेश क्रोनिकल्स'

इस फिल्म का निर्देशन पूजा कौल कर रही हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा दिवंगत इरफ़ान खान के बेटे बाबिल खान भी दिखाई देंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है।

Image credits: Twitter
Hindi

'थलाइवर 170' दिखेंगे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन रजनीकांत स्टारर अपकमिंग तमिल फिल्म 'थलाइवर 170' में महत्वपूर्ण रोल निभाएंगे। फिल्म के डायरेक्टर टीजे ज्ञानवेल हैं। फिल्म 2024 में रिलीज होगी।

Image credits: Twitter

अमिताभ बच्चन को मीडिया ने कर दिया था बैन, वजह बनी थीं इंदिरा गांधी!

कभी ऐसी दिखती थीं रेखा, जानिए कैसे खुद को बनाया खूबसूरती की मल्लिका

Ramayan की शूटिंग से पहले ये चीजें छोड़ेंगे रणबीर कपूर

इस हीरो ने दी SRK-सलमान से ज्यादा HIT फिर भी नहीं कहलाया सुपरस्टार