2 घर बेच अक्षय कुमार ने छाप दिए करोड़ों, जानें कितना हुआ मुनाफा
Hindi

2 घर बेच अक्षय कुमार ने छाप दिए करोड़ों, जानें कितना हुआ मुनाफा

अक्षय कुमार ने मुंबई में बेची 2 प्रॉपर्टी
Hindi

अक्षय कुमार ने मुंबई में बेची 2 प्रॉपर्टी

अक्षय कुमार ने मुंबई में अपनी दो प्रॉपर्टी बेची हैं, जिससे उन्हें करोड़ों रुपए का प्रॉफिट हुआ है।

Image credits: Social Media
एक अपार्टमेंट से ही कमाए 2.53 करोड़ रुपए
Hindi

एक अपार्टमेंट से ही कमाए 2.53 करोड़ रुपए

अक्षय ने एक अपार्टमेंट 5.35 करोड़ रुपए में बेचा। इसे उन्होंने नवंबर 2017 में 2.82 करोड़ रुपये में खरीदा था। यानी इसे बेचने पर उन्हें 2.53 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ।

Image credits: Social Media
1080 वर्ग फीट में बने इस अपार्टमेंट की कीमत 89% बढ़ी
Hindi

1080 वर्ग फीट में बने इस अपार्टमेंट की कीमत 89% बढ़ी

पिछले 7 साल में उनके इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 89% बढ़ गई। इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 100.34 वर्ग मीटर यानी 1080 वर्ग फीट है।

Image credits: Social Media
Hindi

दूसरे अपार्टमेंट से अक्षय को हुआ 58 लाख का मुनाफा

वहीं, अक्षय कुमार ने एक और अपार्टमेंट 1.25 करोड़ में बेचा है। इसे भी उन्होंने 2017 में महज 67.19 लाख रुपए में खरीदा था। यानी इसमें उन्हें कुल 58 लाख रुपए का फायदा हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय के दूसरे घर की कीमत भी 86% बढ़ी

पिछले 7 साल में अक्षय कुमार के इस अपार्टमेंट की वैल्यू 86% बढ़ गई। बोरीवली स्थित उनके इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 23.45 वर्ग मीटर यानी 252 वर्ग फीट है।

Image credits: instagram
Hindi

बोरीवली के ओबेरॉय स्काई सिटी में थे दोनों घर

अक्षय कुमार के ये दोनों ही अपार्टमेंट बोरीवली की ओबेरॉय स्काई सिटी में थे। ये आलीशान कालोनी 25 एकड़ में फैली है, जिसे ओबेरॉय रियलिटी ने बनाया है।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ और अभिषेक बच्चन की भी प्रॉपर्टी

ओबेरॉय स्काई सिटी में 3BHK, 3BHK+स्टूडियो और डुप्लेक्स अपार्टमेंट जैसे कई रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट हैं। अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी मई 2024 में यहां प्रॉपर्टी खरीदी थी।

Image credits: instagram
Hindi

एक साल में 818 करोड़ की रजिस्ट्री

ओबेरॉय स्काई सिटी में मार्च 2024 से फरवरी 2025 के बीच 208 सेल रजिस्ट्रेशन हुए, जिनकी कुल ट्रांजेक्शन वैल्यू 818 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

ओबेरॉय स्काई सिटी में रीसेल प्रॉपर्टी 44,577 रुपये Sq फीट

ओबेरॉय स्काई सिटी में एवरेज रीसेल प्रॉपर्टी की कीमत 44,577 रुपये प्रति स्क्वेयर फीट है। यानी यहां रीसेल में आपको अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है।

Image credits: Social Media

उम्र 12 साल, संपत्ति 13 करोड़ रुपए, आखिर कौन है यह बच्ची?

बालकनी से रूम तक, किसी रॉयल पैलेस से कम नहीं है Emraan Hashmi का बंगला

अब कैसी दिखती हैं सनी देओल की 10 सबसे खूबसूरत हीरोइन, 2 की हो चुकी मौत

Jaat में Sunny Deol के सबसे धांसू डायलॉग, रणतुंगा की लंका में लगाई आग