फुस्सी बम निकली अक्षय कुमार की BMCM, कमाई की रफ्तार पर जोरदार ब्रेक
Hindi

फुस्सी बम निकली अक्षय कुमार की BMCM, कमाई की रफ्तार पर जोरदार ब्रेक

अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां अब बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ गई है।
Hindi

अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां अब बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ गई है।

Image credits: Social Media
मूवी बड़े मियां छोटे मियां की छठें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं।
Hindi

मूवी बड़े मियां छोटे मियां की छठें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं।

Image credits: Social Media
अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां ने छठें दिन सिर्फ 2 Cr रुपए कमाए।
Hindi

अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां ने छठें दिन सिर्फ 2 Cr रुपए कमाए।

Image credits: Social Media
Hindi

बड़े मियां छोटे मियां का इंडिया में टोटल कलेक्शन 45 करोड़ ही हुआ है।

Image credits: Social Media
Hindi

बता दें अक्षय कुमार की BMCM ने पहले दिन 15.65 करोड़ का बिजनेस किया था।

Image credits: instagram
Hindi

BMCM को अली अब्बास जफर ने 350 करोड़ के बजट में तैयार किया है।

Image credits: instagram
Hindi

BMCM की कमाई को देख कहा जा रहा है कि अब ये लागत भी नहीं निकाल पाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

BMCM को हिंदी के साथ 4 और भाषाओं में एक साथ रिलीज किया गया था।

Image credits: Social Media

घर पर गोलियां चलने के बाद इस हाल में हैं सलमान, सामने आईं पहली PHOTOS

137 Cr बजट, 5 बड़े STAR फिर भी फिल्म का बंटाधार, लागत तक नहीं हुई वसूल

बड़े बजट की फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई कमाल, इस नंबर पर BMCM

2900 Cr का मालिक और रहता है 1BHK फ्लैट में, आखिर कौन है ये सुपरस्टार?