Hindi

कहां और किस हाल में है बॉबी देओल की पहली हीरोइन?

Hindi

बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा

बॉबी देओल इन दिनों अपनी फिल्म कंगुवा को लेकर चर्चा में है। फिल्म में बॉबी खूंखार विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। साउथ स्टार सूर्या के साथ वाली यह फिल्म 14 नवंबक को रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म

बॉबी देओल ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1977 में आई फिल्म धरम वीर से डेब्यू किया था। इस फिल्म बॉबी के पापा धर्मेंद्र लीड रोल में थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।

Image credits: instagram
Hindi

धर्मेंद्र ने बनाई थी बरसात

बॉबी देओल ने बतौर लीड एक्टर 1995 में फिल्म बरसात से डेब्यू किया था। धर्मेंद्र ने बेटे को लॉन्च करने के लिए बरसात बनाई थी, जिसे राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल की पहली हीरोइन

बॉबी देओल की पहली फिल्म बरसात की हीरोइन कौन थी, ये सवाल सभी के मन है। आपको बता दें ये और कोई नहीं बल्कि ट्विंकल खन्ना हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हिट रही थी बॉबी-ट्विंकल की जोड़ी

1995 में रिलीज हुई फिल्म बरसात बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। बॉबी-ट्विंकल की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। 8.25 करोड़ बजट वाली फिल्म ने 34 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

कहां गायब है बॉबी देओल की पहली हीरोइन

आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने जितनी भी फिल्मों में काम किया, उनमें से ज्यादातर फ्लॉप रही। लगातार फ्लॉप होने के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्में प्रोड्यूस कर रही ट्विंकल खन्ना

एक्टिंग छोड़ने के बाद ट्विंकल खन्ना ने फिल्में प्रोड्यूस करना शुरू किया। वे किताबें भी लिखती है। 2015 में उनकी बुक मिसेज फनीबोन्स बेस्ट सेलर बुक बनी थी।

Image credits: instagram
Hindi

ट्विंकल खन्ना का असली नाम

ट्विंकल खन्ना के असली नाम के बारे में कम ही लोग जानते हैं। आपको बता दें कि उनका असली नाम टीना जतिन खन्ना है। ट्विंकल इंटीरियर डिजाइनर और कॉलमिस्ट भी है।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार से की ट्विंकल खन्ना ने शादी

ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से जनवरी 2001 में अक्षय कुमार से शादी की। कपल के 2 बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं।

Image credits: instagram

2024 के बचे दिनों में BO पर धमाका करने आ रही 6 मूवीज, जानें रिलीज डेट

सबसे कम पढ़ें-लिखे 10 बॉलीवुड CELEBS, लिस्ट में 7वां नाम करेगा हैरान

करोड़ों का बंगला, हजारों एकड़ जमीन, लाजवाब है जूही चावला की लग्जरी लाइफ

इन 8 STARS को मिली जान से मारने की धमकी, 1 को तो मौत के घाट उतारा