Hindi

करोड़ों का बंगला, हजारों एकड़ जमीन, लाजवाब है जूही चावला की लग्जरी लाइफ

Hindi

57 साल की हुईं जूही चावला

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक जूही चावला 57 साल की हो गईं हैं। जूही का जन्म 1967 में अम्बाला में हुआ था। उन्होंने 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता था।

Image credits: instagram
Hindi

जूही चावला के पास 4600 करोड़ की प्रॉपर्टी

जूही चावला देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे 4600 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है। पिछले कुछ सालों में जूही की संपत्ति में तगड़ा इजाफा हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

जूही चावला का 9 मंजिला बंगला

आपको बता दें कि मुंबई के मालाबार हिल्स पर जूही चावला का 9 मंजिला आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं। उनके बंगले में वुडन इंटीरियर और ट्रेडिशनल-मॉडर्न टच दिखता है।

Image credits: instagram
Hindi

जूही चावला की गुजरात में हवेली

जूही चावला की गुजरात में एक हवेली है। चूना पत्थर से बनी इस हवेली को जूही ने कुछ साल पहले रिनोवेट करवाया था। अब ये और भी खूबसूरत दिखती है।

Image credits: instagram
Hindi

जूही चावला के पास है करोड़ों की जमीन

जूही चावला की मांडवा में 10 एकड़ जमीन है, जहां वे ऑर्गेनिक सब्जियां उगाती हैं। बताया जाता है कि ये सब्जियां उनके पति के रेस्त्रां में भी जाती हैं। इस जमीन की कीमत करोड़ों में है।

Image credits: instagram
Hindi

जूही चावला का फॉर्महाउस

जूही चावला का एक फॉर्महाउस भी है, जहां पर वे ऑर्गेनिक फसलें उगाती हैं। यहां उन्होंने 200 से ज्यादा आम के पेड़ लगा रखे हैं। इसके साथ ही यहां चीकू, पपीता और अनार के पेड़ भी है।

Image credits: instagram
Hindi

जूही चावला का कार कलेक्शन

जूही चावला के पास शानदार कार कलेक्शन है। उनके पास मर्सिडीज बेंज S क्लास, Porsche Cayenne, BMW 7, एस्टन मार्टिन रैपिड, जगुआर XJ जैसी कई गाड़ियां हैं, जो करोड़ों की है।

Image credits: instagram
Hindi

IPL टीम की को-ऑनर है जूही चावला

जूही चावला आईपीएल टीम केकेआर की को-ऑनर है। इसके अलावा है रेड चिलीज ग्रुप को को-फाउंडर भी हैं। रेड चिलीज शाहरुख खान की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है।

Image credits: instagram

इन 8 STARS को मिली जान से मारने की धमकी, 1 को तो मौत के घाट उतारा

देव उठते ही बॉलीवुड स्टार ने की शादी! जानिए क्या है दुल्हन का नाम?

कौन है देश की इकलौती हीरोइन, जिसने बैक टू बैक 5 '300 करोड़ी' मूवी दीं!

यह बच्चा आज है इतना बड़ा स्टार कि दे चुका सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फ़िल्में