बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक जूही चावला 57 साल की हो गईं हैं। जूही का जन्म 1967 में अम्बाला में हुआ था। उन्होंने 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता था।
जूही चावला देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे 4600 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है। पिछले कुछ सालों में जूही की संपत्ति में तगड़ा इजाफा हुआ है।
आपको बता दें कि मुंबई के मालाबार हिल्स पर जूही चावला का 9 मंजिला आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं। उनके बंगले में वुडन इंटीरियर और ट्रेडिशनल-मॉडर्न टच दिखता है।
जूही चावला की गुजरात में एक हवेली है। चूना पत्थर से बनी इस हवेली को जूही ने कुछ साल पहले रिनोवेट करवाया था। अब ये और भी खूबसूरत दिखती है।
जूही चावला की मांडवा में 10 एकड़ जमीन है, जहां वे ऑर्गेनिक सब्जियां उगाती हैं। बताया जाता है कि ये सब्जियां उनके पति के रेस्त्रां में भी जाती हैं। इस जमीन की कीमत करोड़ों में है।
जूही चावला का एक फॉर्महाउस भी है, जहां पर वे ऑर्गेनिक फसलें उगाती हैं। यहां उन्होंने 200 से ज्यादा आम के पेड़ लगा रखे हैं। इसके साथ ही यहां चीकू, पपीता और अनार के पेड़ भी है।
जूही चावला के पास शानदार कार कलेक्शन है। उनके पास मर्सिडीज बेंज S क्लास, Porsche Cayenne, BMW 7, एस्टन मार्टिन रैपिड, जगुआर XJ जैसी कई गाड़ियां हैं, जो करोड़ों की है।
जूही चावला आईपीएल टीम केकेआर की को-ऑनर है। इसके अलावा है रेड चिलीज ग्रुप को को-फाउंडर भी हैं। रेड चिलीज शाहरुख खान की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है।