Hindi

यह बच्चा आज है इतना बड़ा स्टार कि दे चुका सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फ़िल्में

Hindi

देश का सबसे बड़ा मस्क्युलर मैन स्टार

तस्वीर में जो बच्चा नज़र आ रहा है, वह कोई आम बच्चा नहीं है। यह बच्चा आज के दौर का सबसे बड़ा मस्क्युलर मैन स्टार है।

Image credits: Social Media
Hindi

100 से ज्यादा फिल्मों में दिख चुका यह स्टार

यह वो स्टार है, जो 1988 से लगातार फिल्मों में काम कर रहा है और अब तक 100 से ज्यादा मूवीज में काम कर चुका है। इनमें स्पेशल अपीयरेंस और कैमियो भी शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रोड्यूसर और सिंगर भी है यह स्टार

इस स्टार ने एक्टर के साथ-साथ फिल्मों में बतौर प्रोड्यूसर, सिंगर और राइटर भी काम किया है। यह टीवी की दुनिया में सबसे सफल होस्ट के तौर पर भी पहचाना जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फ़िल्में देने वाला स्टार

बॉक्स ऑफिस पर आज फिल्मों का 100 करोड़ क्लब में पहुंचना बड़ी बात नहीं है। लेकिन यह वो स्टार है, जिसने सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फ़िल्में दी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर कौन है यह स्टार, जो कहलाता है दबंग

हम जिसकी बात कर रहे हैं, वे ‘बिग बॉस’ के होस्ट सलमान खान हैं। सलमान ने 1988 में 'बीवी हो तो ऐसी' से डेब्यू किया था। उन्होंने पिछली बार 'सिंघम अगेन' में स्पेशल अपीयरेंस दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

बतौर प्रोड्यूसर, सिंगर, राइटर सलमान खान की फ़िल्में

सलमान ने ‘बागी’, वीर' जैसी फ़िल्में लिखी। वे 'चिल्लर पार्टी', 'डॉ. कैबी', 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों के निर्माता रहे। उन्होंने 'किक', 'हीरो' जैसी फिल्मों में गाने गाए।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान ने दीं सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फ़िल्में

सलमान ने लीड हीरो के तौर पर 100 करोड़ क्लब में अब तक 17 फ़िल्में दी हैं, जो किसी भी स्टार की सबसे ज्यादा हैं। इनमें 7 दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग 2, जय हो, किक हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान की बाक़ी 100 करोड़ी फ़िल्में

सलमान की 100 करोड़ी फिल्मों में बाकी 10 बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान, ट्यूबलाइट, टाइगर जिंदा है, रेस 3, भारत, दबंग 3, किसी का भाई किसी की जान, टाइगर 3 हैं।

Image credits: Social Media

दुनिया के इन देशों में 8 बॉलीवुड STAR के घर, सबसे महंगा आशियाना किसका?

एक्शन-रोमांस-थ्रिलर, 2025 में इन 7 फिल्मों से धमाल मचाएंगे अक्षय कुमार

Rashmika Mandanna की 6 अपकमिंग हॉरर-एक्शन फिल्म, 2 रिलीज होगी 2024 में

अजय देवगन को सास ने यूं सिखाई थी तमीज, पसंद नहीं आई थी दामाद की 1 हरकत