तस्वीर में जो बच्चा नज़र आ रहा है, वह कोई आम बच्चा नहीं है। यह बच्चा आज के दौर का सबसे बड़ा मस्क्युलर मैन स्टार है।
यह वो स्टार है, जो 1988 से लगातार फिल्मों में काम कर रहा है और अब तक 100 से ज्यादा मूवीज में काम कर चुका है। इनमें स्पेशल अपीयरेंस और कैमियो भी शामिल हैं।
इस स्टार ने एक्टर के साथ-साथ फिल्मों में बतौर प्रोड्यूसर, सिंगर और राइटर भी काम किया है। यह टीवी की दुनिया में सबसे सफल होस्ट के तौर पर भी पहचाना जाता है।
बॉक्स ऑफिस पर आज फिल्मों का 100 करोड़ क्लब में पहुंचना बड़ी बात नहीं है। लेकिन यह वो स्टार है, जिसने सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फ़िल्में दी हैं।
हम जिसकी बात कर रहे हैं, वे ‘बिग बॉस’ के होस्ट सलमान खान हैं। सलमान ने 1988 में 'बीवी हो तो ऐसी' से डेब्यू किया था। उन्होंने पिछली बार 'सिंघम अगेन' में स्पेशल अपीयरेंस दिया था।
सलमान ने ‘बागी’, वीर' जैसी फ़िल्में लिखी। वे 'चिल्लर पार्टी', 'डॉ. कैबी', 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों के निर्माता रहे। उन्होंने 'किक', 'हीरो' जैसी फिल्मों में गाने गाए।
सलमान ने लीड हीरो के तौर पर 100 करोड़ क्लब में अब तक 17 फ़िल्में दी हैं, जो किसी भी स्टार की सबसे ज्यादा हैं। इनमें 7 दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग 2, जय हो, किक हैं।
सलमान की 100 करोड़ी फिल्मों में बाकी 10 बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान, ट्यूबलाइट, टाइगर जिंदा है, रेस 3, भारत, दबंग 3, किसी का भाई किसी की जान, टाइगर 3 हैं।