अजय देवगन को सास ने यूं सिखाई थी तमीज, पसंद नहीं आई थी दामाद की 1 हरकत
Bollywood Nov 12 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
अजय देवगन लाइमलाइट में
अजय देवगन इन दिनों लाइमलाइट में बने हुए। इसकी वजह है उनकी फिल्म सिंघम अगेन, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। वहीं, 15 नवंबर को उनकी फिल्म नाम रिलीज हो रही है।
Image credits: instagram
Hindi
बड़े खानदान के दामाद हैं अजय देवगन
अजय देवगन बॉलीवुड के समर्थ-मुखर्जी खानदान के दामाद है। उनकी सास तनुजा है, जो गुजरे जमाने की टॉप एक्ट्रेस हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सास हो गई थी अजय देवगन से नाराज
सालों पहले की बात है, तनुजा अपने दामाद अजय देवगन की एक हरकत से बहुत ज्यादा नाराज हो गईं थीं और उन्हें जमकर फटकार भी लगाई थी।
Image credits: instagram
Hindi
क्या किया था अजय देवगन ने
एक बार काजोल से बात करने अजय देवगन ने फोन किया और फोन सास तनुजा ने उठाया। अजय ने तनुजा से बिना कोई बात किए कहा- काजोल से बात हो सकती हैं। बस सास भड़क गई।
Image credits: instagram
Hindi
सास ने सिखाई थी अजय देवगन को तमीज
अजय देवगन की हरकत सास तनुजा को पसंद नहीं आई। उन्होंने दामाद से कहा था- सुनो, तुम्हें आगे से मुझे मां, सासू मां या तनुजा जी कहकर बुलाना होगा। अजय को अपनी गलती का अहसास हुआ।
Image credits: instagram
Hindi
दोबारा नहीं की अजय देवगन ने गलती
सास तनुजा की फटकार के बाद जब भी अजय देवगन अपने ससुराल फोन करते थे तो बहुत ही तमीज के साथ सास तनुजा को मां कहते हुए नमस्ते करते थे।
Image credits: instagram
Hindi
1999 में हुई थी अजय-काजोल की शादी
अजय देवगन-काजोल ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी की थी। हालांकि, काजोल के पिता इस शादी से खुश नहीं थे।
Image credits: instagram
Hindi
अजय देवगन की फैमिली
अजय देवगन-काजोल के 2 बच्चें है। कपल फैमिली के साथ मुंबई में एक आलीशान बंगले में रहता हैं, जिसका नाम शिवशक्ति है। अजय की मां भी बेटे के साथ ही रहती हैं।