Hindi

दुनिया में मशहूर इस बच्चे की रईसी! एक साल में दे चुका दो 1000 CR मूवी

Hindi

बॉलीवुड का सबसे सफल स्टार

तस्वीर में नज़र आ रहे इस बच्चे को अगर बॉलीवुड का सबसे सफल स्टार कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। क्योंकि यह वो स्टार है, जिसकी हर फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है।

Image credits: Social Media
Hindi

80 के दशक से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में है यह स्टार

यह स्टार 1980 के दशक से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव है। इसने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। 1988 में टीवी पर आने के 4 साल बाद इस स्टार को बॉलीवुड में ब्रेक मिला था।

Image credits: Social Media
Hindi

डेब्यू के साथ ही लगाई थी सुपरहिट की झड़ी

इस स्टार ने 1992 में बॉलीवुड में कदम रखा और इसकी पहली ही फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद 3 साल में इसकी 13 फ़िल्में आईं और इनमें से सिर्फ 3 फ्लॉप हुई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर दो 1000 करोड़ी फ़िल्में दे चुका यह स्टार

यह देश का इकलौता ऐसा स्टारर है, जो बैक टू बैक दो हजार करोड़ी फ़िल्में दे चुका है। इतना ही नहीं, यह देश का सबसे और दुनिया का चौथा सबसे अमीर स्टार भी है।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर है कौन यह स्टार, जिसकी अमीरी की होती है चर्चा

हम जिस स्टार की बात कर रहे हैं, वे और कोई नहीं, बल्कि शाहरुख़ खान हैं। 1988 में शो 'फौजी' से वे टीवी पर आए और 1992 में उनकी पहली फिल्म 'दीवाना' आई, जो सुपरहिट रही।

Image credits: Social Media
Hindi

90 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके शाहरुख़ खान

शाहरुख़ खान 90 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और इनमें से सिर्फ 20 के आसपास फ्लॉप रही हैं। 32 हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर और बाक़ी एवरेज रहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान ने दीं ये दो 1000 करोड़ी फ़िल्में

शाहरुख़ खान ने 2023 में दो 1000 करोड़ी फ़िल्में दीं। उनकी 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 1050.3 करोड़ और 'जवान' ने दुनियाभर में 1148.32 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

दुनिया के चौथे सबसे अमीर स्टार हैं शाहरुख़ खान

शाहरुख़ खान के पास लगभग 6159 करोड़ की संपत्ति है और वे देश के सबसे अमीर स्टार हैं। दुनिया में वे टायलर पैरी, जेरी सेंफ़िल्ड और ड्वेन जॉनसन के बाद चौथे सबसे अमीर स्टार हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान की अपकमिंग फ़िल्में

शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्मों में 'किंग' शामिल है, जिसमें वे पहली बार बेटी सुहाना संग स्क्रीन शेयर करेंगे। उन्हें सलमान खान के साथ 'टाइगर वर्सेस पठान' में भी देखा जाएगा।

Image credits: Social Media

लाल ड्रेस में हसीन लगीं राशा थडानी, कातिलाना मुस्कान से जीता दिल

पति से ज्यादा कमाऊ हैं ये 7 स्टार पत्नियां, एक 76 साल में कर रही कमाल!

धर्मेंद्र के परिवार में औरतों पर है यह पाबंदी, फैमिली मेंबर का खुलासा

रेखा-कैटरीना कैफ से कियारा आडवाणी तक, क्या है इन 8 हसीनाओं के असली नाम