पति से ज्यादा कमाऊ हैं ये 7 स्टार पत्नियां, एक 76 साल में कर रही कमाल!
Bollywood Nov 11 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन दोनों फिल्मों के लिए 10-12 CR लेते हैं। पर ऐश्वर्या ब्रांड एंडोर्समेंट से तगड़ी कमाई करती हैं। ऐश करीब 862 CR, अभिषेक लगभग 280 CR की संपत्ति के मालिक हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु फिल्मों के लिए 1-3 करोड़, स्टेज शोज के लिए लगभग 2 करोड़ और ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए लगभग 2.5 करोड़ लेती हैं। जबकि उनके पति करण सिंह ग्रोवर की फीस 2CR प्रति फिल्म है।
Image credits: Social Media
Hindi
सनी लियोनी
सनी फिल्मों के लिए 2-3 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं। उनकी नेट वर्थ लगभग 98 करोड़ रुपए है, जबकि उनके पति डेनियल वेबर के पास करीब 16.8 करोड़ की संपत्ति ही है।
Image credits: Social Media
Hindi
फराह खान
ख़बरों के मुताबिक़, फराह खान पति शिरीष कुंदर से ज्यादा कमाती हैं। शिरीष की नेट वर्थ और कमाई के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं, लेकिन फराह के करीब 75 करोड़ की प्रॉपर्टी है।
Image credits: Social Media
Hindi
सिंगर चिन्मयी श्रीपदा
कमाई और नेट वर्थ की सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जाता है कि चिन्मयी पति राहुल रवीन्द्रन से ज्यादा कमाई करती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
करीना कपूर
दावा तो यह भी किया जाता है कि करीना कपूर पति सैफ अली खान से ज्यादा कमाई करती हैं। हालांकि, नेट वर्थ को देखें तो सैफ करीब 1200 करोड़ और करीना लगभग 485 करोड़ की मालकिन हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
हेमा मालिनी
हेमा मालिनी(76) पति धर्मेंद्र से ज्यादा कमाती हैं। धर्मेंद्र के पास खास काम नहीं है। जबकि हेमा सांसद के रूप में सैलरी के साथ 50 लाख-1 करोड़/ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करती हैं।