भयानक...करीना कपूर के चेहरे का ऐसा हाल देखा तो हैरान रह गए लोग!
Bollywood Nov 10 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
वैकेशन पर करीना कपूर
हाल ही में रिलीज हुई 'सिंघम अगेन' में नज़र आईं करीना कपूर इन दिनों छुट्टियां मनाने में व्यस्त हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने वैकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कहां छुट्टियां मना रहीं करीना कपूर?
रिपोर्ट्स की मानें तो करीना मालदीव्स में छुट्टियां मना रही हैं। उनके पति सैफ अली खान भी उनके साथ हैं और दोनों वहां की बीच पर क्कालिटी टाइम बिता रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
करीना की शनिवार सेल्फी
करीना ने वैकेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "शनिवार की सेल्फी, जिनमें से एक पति की भी है। करीना ने कैप्शन में लाल रंग के दिल वाली इमोजी शामिल की हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
करीना को बिना मेकअप देख हैरान हुए लोग
करीना इन तस्वीरों में बिना मेकअप दिख रही हैं। ज्यातादर लोग इन तस्वीरों के लयी उनकी सराहना कर रहे हैं। लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जो एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
करीना का चेहरा देख लोग बोले- भयानक
तस्वीर में करीना का चेहरा देख एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "भयानक लग रही है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "बुढ़िया अब तो थम जा।"एक यूजर ने लिखा है, "आंटी हो गई हो।"
Image credits: Instagram
Hindi
लोगों ने करीना को दी बोरो प्लस लगाने की सलाह
करीना कपूर के गालों पर टैनिंग देख एक यूजर ने लिखा है, "बोरो प्लस लगाइए।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "फटे गालों पर बोरो प्लस लगाया करो बेटी।" एक यूजर ने लिखा, "अब वो बात नहीं रही।"
Image credits: Instagram
Hindi
हाल ही में 'सिंघम अगेन' में दिखीं करीना
करीना को हाल ही में रिलीज हुई 'सिंघम अगेन' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस लगभग 192 करोड़ के आसपास की कमाई कर चुकी है। फिल्म में करीना अजय देवगन की पत्नी बनी हैं।