Hindi

भयानक...करीना कपूर के चेहरे का ऐसा हाल देखा तो हैरान रह गए लोग!

Hindi

वैकेशन पर करीना कपूर

हाल ही में रिलीज हुई 'सिंघम अगेन' में नज़र आईं करीना कपूर इन दिनों छुट्टियां मनाने में व्यस्त हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने वैकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कहां छुट्टियां मना रहीं करीना कपूर?

रिपोर्ट्स की मानें तो करीना मालदीव्स में छुट्टियां मना रही हैं। उनके पति सैफ अली खान भी उनके साथ हैं और दोनों वहां की बीच पर क्कालिटी टाइम बिता रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

करीना की शनिवार सेल्फी

करीना ने वैकेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "शनिवार की सेल्फी, जिनमें से एक पति की भी है। करीना ने कैप्शन में लाल रंग के दिल वाली इमोजी शामिल की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

करीना को बिना मेकअप देख हैरान हुए लोग

करीना इन तस्वीरों में बिना मेकअप दिख रही हैं। ज्यातादर लोग इन तस्वीरों के लयी उनकी सराहना कर रहे हैं। लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जो एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

करीना का चेहरा देख लोग बोले- भयानक

तस्वीर में करीना का चेहरा देख एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "भयानक लग रही है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "बुढ़िया अब तो थम जा।"एक यूजर ने लिखा है, "आंटी हो गई हो।"

Image credits: Instagram
Hindi

लोगों ने करीना को दी बोरो प्लस लगाने की सलाह

करीना कपूर के गालों पर टैनिंग देख एक यूजर ने लिखा है, "बोरो प्लस लगाइए।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "फटे गालों पर बोरो प्लस लगाया करो बेटी।" एक यूजर ने लिखा, "अब वो बात नहीं रही।"

Image credits: Instagram
Hindi

हाल ही में 'सिंघम अगेन' में दिखीं करीना

करीना को हाल ही में रिलीज हुई 'सिंघम अगेन' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस लगभग 192 करोड़ के आसपास की कमाई कर चुकी है। फिल्म में करीना अजय देवगन की पत्नी बनी हैं।

Image credits: Instagram

एक्शन-कॉमेडी के बीच चुपके से आई 1 घरेलू फिल्म, चमका गईं इन 2 की किस्मत

कितनी अमीर हैं ये 7 Fabulous Wife,1 की संपत्ति में बन जाए 7 सिंघम अगेन

खान-कुमार सबपर भारी पड़ रहा यह टोपी वाला बच्चा, जानें कौन है यह स्टार

प्रेग्नेंसी में गोबर से बना घी क्यों खा रही एक्ट्रेस? बताए कई फायदे