Hindi

एक्शन-कॉमेडी के बीच चुपके से आई 1 घरेलू फिल्म, चमका गईं इन 2 की किस्मत

Hindi

शाहिद कपूर की विवाह को 18 साल पूरे

शाहिद कपूर-अमृता राव की फिल्म विवाह की रिलीज को 18 साल पूरे हो गए है। फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या थे।

Image credits: instagram
Hindi

एक्शन-कॉमेडी के बीच आई फिल्म विवाह

आपको बता दें कि 2006 में धूम 2, फिर हेरा फेरी, डॉन, क्रश जैसी फिल्मों के साथ फैमिली ड्रामा फिल्म विवाह रिलीज हुई थी। बावजूद इसके फिल्म हिट रही।

Image credits: instagram
Hindi

विवाह ने चमकाई शाहिद-अमृता की किस्मत

सूरज बड़जात्या की फिल्म विवाह ने शाहिद कपूर-अमृता राव की किस्मत चमका दी थी। विवाह से पहले शाहिद की कई फिल्में फ्लॉप रही थीं। वहीं, अमृता का हाल भी शाहिद के जैसा ही था।

Image credits: instagram
Hindi

8 करोड़ में बनी थी फिल्म विवाह

सूरज बड़जात्या ने फिल्म विवाह को 8 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 54 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म 2006 की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी।

Image credits: instagram
Hindi

ऐसे आया था विवाह बनाने का आइडिया

सूरज बड़जात्या ने बताया था कि फिल्म विवाह की कहानी उनके पिता द्वारा 1988 में पढ़े गए एक अखबार के आर्टिकल पर आधारित थी। इस फिल्म में लीड हीरो का नाम प्रेम था।

Image credits: instagram
Hindi

शाहिद-अमृता की साथ वाली चौथी फिल्म

फिल्म विवाह से पहले शाहिद कपूर-अमृता राव ने तीन फिल्मों में साथ काम किया था। ये फिल्म थीं इश्क विश्क, वाह लाइफ हो तो ऐसी और शिखर। इसमें इश्क विश्क हिट रही थी।

Image credits: instagram
Hindi

10 महीने में शूट हुई थी फिल्म विवाह

आपको बता दें कि शाहिद कपूर-अमृता राव की फिल्म विवाह की शूटिंग जनवरी 2006 में शुरू हुई थी। 10 महीने में शूटिंग पूरी हो गई थी और इसे 10 नवंबर 2006 में रिलीज किया गया था।

Image credits: instagram

कितनी अमीर हैं ये 7 Fabulous Wife,1 की संपत्ति में बन जाए 7 सिंघम अगेन

खान-कुमार सबपर भारी पड़ रहा यह टोपी वाला बच्चा, जानें कौन है यह स्टार

प्रेग्नेंसी में गोबर से बना घी क्यों खा रही एक्ट्रेस? बताए कई फायदे

70+ स्टार-लीड कपल का डबल रोल, BO पर कैसी थी 17 साल पहले बनी वो फिल्म?