शाहिद कपूर-अमृता राव की फिल्म विवाह की रिलीज को 18 साल पूरे हो गए है। फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या थे।
आपको बता दें कि 2006 में धूम 2, फिर हेरा फेरी, डॉन, क्रश जैसी फिल्मों के साथ फैमिली ड्रामा फिल्म विवाह रिलीज हुई थी। बावजूद इसके फिल्म हिट रही।
सूरज बड़जात्या की फिल्म विवाह ने शाहिद कपूर-अमृता राव की किस्मत चमका दी थी। विवाह से पहले शाहिद की कई फिल्में फ्लॉप रही थीं। वहीं, अमृता का हाल भी शाहिद के जैसा ही था।
सूरज बड़जात्या ने फिल्म विवाह को 8 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 54 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म 2006 की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी।
सूरज बड़जात्या ने बताया था कि फिल्म विवाह की कहानी उनके पिता द्वारा 1988 में पढ़े गए एक अखबार के आर्टिकल पर आधारित थी। इस फिल्म में लीड हीरो का नाम प्रेम था।
फिल्म विवाह से पहले शाहिद कपूर-अमृता राव ने तीन फिल्मों में साथ काम किया था। ये फिल्म थीं इश्क विश्क, वाह लाइफ हो तो ऐसी और शिखर। इसमें इश्क विश्क हिट रही थी।
आपको बता दें कि शाहिद कपूर-अमृता राव की फिल्म विवाह की शूटिंग जनवरी 2006 में शुरू हुई थी। 10 महीने में शूटिंग पूरी हो गई थी और इसे 10 नवंबर 2006 में रिलीज किया गया था।