Hindi

70+ स्टार-लीड कपल का डबल रोल, BO पर कैसी थी 17 साल पहले बनी वो फिल्म?

Hindi

वो फिल्म, जिसमें थे 70 से ज्यादा स्टार्स

2007 में एक ऐसी बॉलीवुड फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें शायद अब तक के सबसे ज्यादा स्टार्स नज़र आए थे। यह ना केवल ब्लॉकबस्टर साबित हुई, बल्कि उस साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

कौनसी है 70+ स्टार्स वाली वह ब्लॉकबस्टर फिल्म

यह फिल्म थी 'ओम शांति ओम', जिसमें शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका थी। फिल्म में दोनों का डबल रोल था, जबकि अर्जुन रामपाल विलेन की भूमिका में दिखे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

'ओम शांति ओम' में 70 स्टार्स कैसे थे?

वैसे तो इस फिल्म की कहानी SRK, दीपिका और अर्जुन के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन को-स्टार्स और कैमियो सभी को मिला लिया जाए तो एक्टर्स की संख्या 70 के ऊपर पहुंच जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

31 स्टार्स तो सिर्फ एक गाने में नज़र आए थे

'ओम शांति ओम' के सिर्फ एक गाने 'दीवानगी दीवानगी' में 31 स्टार्स ने कैमियो किया था, जिनमें धर्मेंद्र, सलमान खान, मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा से लेकर संजय दत्त तक शामिल थे।

Image credits: Social Media
Hindi

एक गाने के लिए शाहरुख़ खान ने बनाए थे 6 पैक

'ओम शांति ओम' के गाने 'दर्द ए डिस्को' में शाहरुख़ खान सिक्स पैक फ्लॉन्ट करते दिखे थे। बताया जाता है कि इसके लिए शाहरुख़ ने तीन महीने तक कड़ा वर्कआउट किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

कई स्टार्स ने ठुकरा दी थी फिल्म

'ओम शांति ओम' में श्रेयस तलपड़े वाला रोल आर्य बब्बर और अर्जुन रामपाल वाला रोल राजीव खंडेलवाल को ऑफर किया गया था। लेकिन दोनों ने दूसरे प्रोजेक्ट्स के चलते ऑफर ठुकरा दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

'दीवानगी-दीवानगी' गाने में कई स्टार्स नहीं हुए थे शामिल

अक्षय कुमार, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, आमिर खान, सुष्मिता सेन, जॉन अब्राहम, फरदीन खान समेत कई स्टार्स अलग-अलग वजह से गाने का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

2007 की सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी 'ओम शांति ओम'

'ओम शांति ओम' ने 5.53 करोड़ और लाइफटाइम 78.17 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 148.16 करोड़ रुपए रहा था।

Image credits: Social Media

शादी से पहले लिव-इन में रहे B-Town के यह 8 कपल्स, 2 का तो हो गया तलाक

मूछ वाली यह बच्ची आज है सबसे बड़ी स्टार! दनादन दे रही 100 करोड़ी फ़िल्में

ब्रेकअप ने ली जानः सदमें में चले गए थे 6 सेलेब्स, 2 ने चुनी मौत

बूढ़े हो रहे 90s, 2000s के 7 स्टार! अब हीरो बनेंगे उनके ये गबरू बेटे