2007 में एक ऐसी बॉलीवुड फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें शायद अब तक के सबसे ज्यादा स्टार्स नज़र आए थे। यह ना केवल ब्लॉकबस्टर साबित हुई, बल्कि उस साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी।
यह फिल्म थी 'ओम शांति ओम', जिसमें शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका थी। फिल्म में दोनों का डबल रोल था, जबकि अर्जुन रामपाल विलेन की भूमिका में दिखे थे।
वैसे तो इस फिल्म की कहानी SRK, दीपिका और अर्जुन के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन को-स्टार्स और कैमियो सभी को मिला लिया जाए तो एक्टर्स की संख्या 70 के ऊपर पहुंच जाती है।
'ओम शांति ओम' के सिर्फ एक गाने 'दीवानगी दीवानगी' में 31 स्टार्स ने कैमियो किया था, जिनमें धर्मेंद्र, सलमान खान, मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा से लेकर संजय दत्त तक शामिल थे।
'ओम शांति ओम' के गाने 'दर्द ए डिस्को' में शाहरुख़ खान सिक्स पैक फ्लॉन्ट करते दिखे थे। बताया जाता है कि इसके लिए शाहरुख़ ने तीन महीने तक कड़ा वर्कआउट किया था।
'ओम शांति ओम' में श्रेयस तलपड़े वाला रोल आर्य बब्बर और अर्जुन रामपाल वाला रोल राजीव खंडेलवाल को ऑफर किया गया था। लेकिन दोनों ने दूसरे प्रोजेक्ट्स के चलते ऑफर ठुकरा दिया था।
अक्षय कुमार, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, आमिर खान, सुष्मिता सेन, जॉन अब्राहम, फरदीन खान समेत कई स्टार्स अलग-अलग वजह से गाने का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
'ओम शांति ओम' ने 5.53 करोड़ और लाइफटाइम 78.17 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 148.16 करोड़ रुपए रहा था।