Hindi

शादी से पहले लिव-इन में रहे B-Town के यह 8 कपल्स, 2 का तो हो गया तलाक

Hindi

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पावर कपल हैं। साथ रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना शादी करने से पहले लिव-इन में रहते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

सोहा अली खान-कुणाल खेमू

सोहा-कुणाल डेटिंग के समय एक साथ रहा करते थे। इसके बाद वो शादी के बंधन में बंध गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

अली फजल-ऋचा शर्मा

शादी से पहले अली फजल और ऋचा शर्मा साथ में रहते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ अली खान-अमृता सिंह

सैफ अली खान की पहली शादी अमृता से हुई थी। शादी से पहले वो दोनों लिव-इन में रहते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर खान-किरण राव

आमिर खान ने किरण राव से दूसरी शादी की थी। शादी से पहले दोनों लिव-इन में रहते थे।। हालांकि, अब उनका तलाक हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

मनोज बाजपेयी-शबाना रजा

मनोज बाजपयी अपनी पत्नी नेहा के साथ शादी से पहले साथ रहते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रीदेवी-बोनी कपूर

श्रीदेवी से शादी से पहले बोनी कपूर कई दिन साथ में रहे थे।

Image credits: Social Media

मूछ वाली यह बच्ची आज है सबसे बड़ी स्टार! दनादन दे रही 100 करोड़ी फ़िल्में

ब्रेकअप ने ली जानः सदमें में चले गए थे 6 सेलेब्स, 2 ने चुनी मौत

बूढ़े हो रहे 90s, 2000s के 7 स्टार! अब हीरो बनेंगे उनके ये गबरू बेटे

पहली बार बेटी संग बाहर निकलीं दीपिका पादुकोण, पब्लिक को ऐसे दिया धोखा!