Hindi

मूछ वाली यह बच्ची आज है सबसे बड़ी स्टार! दनादन दे रही 100 करोड़ी फ़िल्में

Hindi

देश की सबसे बड़ी स्टार!

तस्वीर में आप जिस बच्ची को देख रहे हैं, वह आज देश की सबसे बड़ी स्टार है। खास बात यह है कि एक स्टार की फिल्म तो इस एक्ट्रेस की मौजूदगी मात्र से हिट और ब्लॉकबस्टर हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

17 साल से फिल्मों में काम कर रही यह हीरोइन

इस हीरोइन को फिल्मों में काम करते हुए 17 साल का वक्त हो गया है। जिस वक्त यह फिल्मों में आई, तब 21 साल की थी और इसका डेब्यू बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार के साथ हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

40 फिल्मों में काम कर चुकी यह सुपरसितारा

यह सुपरसितारा 17 साल के करियर में 40 फिल्मों (कैमियो और स्पेशल अपीयरेंस मिलाकर) में दिख चुकी है। सिर्फ हिंदी ही नहीं, साउथ इंडियन और हॉलीवुड फिल्मों में भी यह नज़र आई है।

Image credits: Social Media
Hindi

100 करोड़ क्लब में हीरोइन दीं 13 फ़िल्में

यह वो हीरोइन है, जिसने 100 करोड़ क्लब में सबसे ज्यादा फ़िल्में दी हैं। अब तक हीरोइन के तौर पर इसकी 13 फ़िल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं, जो अपने आपमें एक रिकॉर्ड है।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर है कौन सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फ़िल्में देने वाली ये हीरोइन?

हम जिस हीरोइन की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं, बल्कि दीपिका पादुकोण हैं। दीपिका ने 2007 में शाहरुख़ खान के साथ सुपरहिट फिल्म 'ओम शांति ओम' से डेब्यू किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान के लिए हिट की गारंटी हैं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने शाहरुख़ संग 'ओम शांति ओम' के अलावा 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'पठान' और 'जवान' में काम किया है और ये सभी फ़िल्में सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

दनादन 100 करोड़ी फ़िल्में दे रहीं दीपिका पादुकोण

दीपिका बीते 3 साल में छह 100 करोड़ी फ़िल्में '83' (109 CR), पठान (543 CR), जवान (643.87 CR), फाइटर (199.45 CR), 'कल्कि 2898 AD (646.31 CR) और 'सिंघम अगेन' (186.60 CR) दे चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

दीपिका की 100 करोड़ी फिल्मों में बाकी 7 ये रहीं

पद्मावत (302 CR), बाजीराव मस्तानी (184 CR), हैप्पी न्यू ईयर (203 CR), गोलियों की रासलीला: राम-लीला' (116 CR), चेन्नई एक्सप्रेस (227 CR), ये जवानी है दीवानी (189 CR) रेस 2 (100 CR)।

Image credits: Social Media

ब्रेकअप ने ली जानः सदमें में चले गए थे 6 सेलेब्स, 2 ने चुनी मौत

बूढ़े हो रहे 90s, 2000s के 7 स्टार! अब हीरो बनेंगे उनके ये गबरू बेटे

पहली बार बेटी संग बाहर निकलीं दीपिका पादुकोण, पब्लिक को ऐसे दिया धोखा!

Tripti Dimri इस कपूर बॉय संग करेंगी रोमांस, BO पर आ रहीं 8 नई जोड़ियां