तस्वीर में आप जिस बच्ची को देख रहे हैं, वह आज देश की सबसे बड़ी स्टार है। खास बात यह है कि एक स्टार की फिल्म तो इस एक्ट्रेस की मौजूदगी मात्र से हिट और ब्लॉकबस्टर हो जाती है।
इस हीरोइन को फिल्मों में काम करते हुए 17 साल का वक्त हो गया है। जिस वक्त यह फिल्मों में आई, तब 21 साल की थी और इसका डेब्यू बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार के साथ हुआ था।
यह सुपरसितारा 17 साल के करियर में 40 फिल्मों (कैमियो और स्पेशल अपीयरेंस मिलाकर) में दिख चुकी है। सिर्फ हिंदी ही नहीं, साउथ इंडियन और हॉलीवुड फिल्मों में भी यह नज़र आई है।
यह वो हीरोइन है, जिसने 100 करोड़ क्लब में सबसे ज्यादा फ़िल्में दी हैं। अब तक हीरोइन के तौर पर इसकी 13 फ़िल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं, जो अपने आपमें एक रिकॉर्ड है।
हम जिस हीरोइन की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं, बल्कि दीपिका पादुकोण हैं। दीपिका ने 2007 में शाहरुख़ खान के साथ सुपरहिट फिल्म 'ओम शांति ओम' से डेब्यू किया था।
दीपिका पादुकोण ने शाहरुख़ संग 'ओम शांति ओम' के अलावा 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'पठान' और 'जवान' में काम किया है और ये सभी फ़िल्में सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर रही हैं।
दीपिका बीते 3 साल में छह 100 करोड़ी फ़िल्में '83' (109 CR), पठान (543 CR), जवान (643.87 CR), फाइटर (199.45 CR), 'कल्कि 2898 AD (646.31 CR) और 'सिंघम अगेन' (186.60 CR) दे चुकी हैं।
पद्मावत (302 CR), बाजीराव मस्तानी (184 CR), हैप्पी न्यू ईयर (203 CR), गोलियों की रासलीला: राम-लीला' (116 CR), चेन्नई एक्सप्रेस (227 CR), ये जवानी है दीवानी (189 CR) रेस 2 (100 CR)।