Hindi

प्रेग्नेंसी में गोबर से बना घी क्यों खा रही एक्ट्रेस? बताए कई फायदे

Hindi

'प्यार का पंचनामा' की एक्ट्रेस का दिलचस्प खुलासा

'प्यार का पंचनामा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने दिलचस्प खुलासा किया है। उनकी मानें तो उनकी प्रेग्नेंसी डाइट में गौमूत्र और गोबर से बना घी शामिल है।

Image credits: Instagram
Hindi

सोनाली सहगल की प्रेग्नेंसी 9वां महीना चल रहा

सोनाली की प्रेग्नेंसी का 9वां महीना चल रहा है। इसमें वे पंचगव्य से बना घी खा रही हैं। यह खाने में अच्छा नहीं लगता, लेकिन इसे लेने की सबसे बड़ी वजह सेहत से जुड़े इसके फायदे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोनाली सहगल ने बताए पंचगव्य घी के फायदे

सोनाली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "देसी गाय का पंचगव्य महान अमृत है, प्रॉपर डाइट है, दिल को सेहतमंद रखता है और यह मानसिक और शारीरिक ताकत बढ़ाता है।"

Image credits: Instagram
Hindi

ज़हर के असर को भी दूर करता है पंचगव्य से बना घी

सोनाली ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा है कि पंचगव्य से बना घी पित्त, बलगम और वात को बैलेंस करता है। साथ ही ज़हर के असर को भी दूर करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पंचगव्य में गाय से जुड़े कौनसे तत्व आते हैं?

सोनाली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें बताया गया है कि पंचगव्य में गाय का दूध, दही, घी, गौमूत्र और गोबर शामिल होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वर्ग से मिली नेमत है पंचगव्य!

स्क्रीनशॉट में यह भी लिखा है कि लोग पंचगव्य का इस्तेमाल दवा के तौर पर कई रोगों के लिए करते हैं। ऐसा माना जाता है कि पंचगव्य सेहत और खुशहाली के लिए स्वर्ग से मिली नेमत है।

Image credits: Instagram
Hindi

जून 2023 में सोनाली सहगल ने की शादी

7 जून 2023 को सोनाली सहगल ने होटेलिएर आशीष एल. सजनानी से गुरुद्वारे में शादी की। रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले दोनों ने 5-6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

अगस्त में सोनाली ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान

सोनाली ने अगस्त में प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। उनकी तस्वीर में उनके पति के मुंह में बियर और हाथ में बेबी बोतल थी। सोनाली ने लिखा था कि अब वे 2 लोगों का खाना खा रही हैं ।

Image credits: Instagram

70+ स्टार-लीड कपल का डबल रोल, BO पर कैसी थी 17 साल पहले बनी वो फिल्म?

शादी से पहले लिव-इन में रहे B-Town के यह 8 कपल्स, 2 का तो हो गया तलाक

मूछ वाली यह बच्ची आज है सबसे बड़ी स्टार! दनादन दे रही 100 करोड़ी फ़िल्में

ब्रेकअप ने ली जानः सदमें में चले गए थे 6 सेलेब्स, 2 ने चुनी मौत