Hindi

धर्मेंद्र के परिवार में औरतों पर है यह पाबंदी, फैमिली मेंबर का खुलासा

Hindi

धर्मेंद्र की फैमिली को लेकर शॉकिंग खुलासा

धर्मेंद्र की फैमिली को लेकर एक शॉकिंग खुलासा सामने आया है। ये खुलासा भी फैमिली मेंबर अभय देओल ने ही किया है।

Image credits: instagram
Hindi

देओल फैमिली को बताया रूढ़ीवादी

फिल्मफेयर को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभय देओल ने बताया कि देओल फैमिली बहुत ही रूढ़ीवादी है। यहां औरतों पर पाबंदियां लगाई जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

देओल फैमिली में औरतों का हाल

अभय देओल ने बताया कि परिवार की औरतों को फिल्मों में काम करने की इजाजत नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वो बाहर काम कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पापा-चाचा ने बचाकर रखी फैमिली वेल्यूज

अभय देओल ने बताया कि उनके पापा और चाचा ने फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार की वेल्यू को बचाकर रखा।

Image credits: instagram
Hindi

संयुक्त परिवार था हमारा- अभय देओल

अभय देओल ने खुलासा किया कि वे संयुक्त परिवार में पले-बड़े है। बताया कि उनके घर में 7 बच्चे थे। हम सभी फिल्मों से वाकिफ थे क्योंकि पापा-चाचा इससे जुड़े थे।

Image credits: instagram
Hindi

देओल फैमिली में है इतनी औरतों

आपको बता दें कि देओल फैमिली में 4 बेटियां, 3 बहू और 2 पत्नियां है। फिल्मों में मनाही के बावजूद ईशा देओल ने एक्टिंग की, ये बात और है कि वे फ्लॉप साबित हुई।

Image credits: instagram
Hindi

अभय देओल का करियर

बात अभय देओल के करियर की करें तो यह खास नहीं रहा। परिवार ने फिल्म सोचा ना था प्रोड्यूस कर अभय को लॉन्च किया था। इसके बाद वे और फिल्मों में दिखे, पर सक्सेस नहीं मिली।

Image credits: instagram

रेखा-कैटरीना कैफ से कियारा आडवाणी तक, क्या है इन 8 हसीनाओं के असली नाम

भयानक...करीना कपूर के चेहरे का ऐसा हाल देखा तो हैरान रह गए लोग!

एक्शन-कॉमेडी के बीच चुपके से आई 1 घरेलू फिल्म, चमका गईं इन 2 की किस्मत

कितनी अमीर हैं ये 7 Fabulous Wife,1 की संपत्ति में बन जाए 7 सिंघम अगेन