धर्मेंद्र के परिवार में औरतों पर है यह पाबंदी, फैमिली मेंबर का खुलासा
Bollywood Nov 11 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
धर्मेंद्र की फैमिली को लेकर शॉकिंग खुलासा
धर्मेंद्र की फैमिली को लेकर एक शॉकिंग खुलासा सामने आया है। ये खुलासा भी फैमिली मेंबर अभय देओल ने ही किया है।
Image credits: instagram
Hindi
देओल फैमिली को बताया रूढ़ीवादी
फिल्मफेयर को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभय देओल ने बताया कि देओल फैमिली बहुत ही रूढ़ीवादी है। यहां औरतों पर पाबंदियां लगाई जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
देओल फैमिली में औरतों का हाल
अभय देओल ने बताया कि परिवार की औरतों को फिल्मों में काम करने की इजाजत नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वो बाहर काम कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पापा-चाचा ने बचाकर रखी फैमिली वेल्यूज
अभय देओल ने बताया कि उनके पापा और चाचा ने फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार की वेल्यू को बचाकर रखा।
Image credits: instagram
Hindi
संयुक्त परिवार था हमारा- अभय देओल
अभय देओल ने खुलासा किया कि वे संयुक्त परिवार में पले-बड़े है। बताया कि उनके घर में 7 बच्चे थे। हम सभी फिल्मों से वाकिफ थे क्योंकि पापा-चाचा इससे जुड़े थे।
Image credits: instagram
Hindi
देओल फैमिली में है इतनी औरतों
आपको बता दें कि देओल फैमिली में 4 बेटियां, 3 बहू और 2 पत्नियां है। फिल्मों में मनाही के बावजूद ईशा देओल ने एक्टिंग की, ये बात और है कि वे फ्लॉप साबित हुई।
Image credits: instagram
Hindi
अभय देओल का करियर
बात अभय देओल के करियर की करें तो यह खास नहीं रहा। परिवार ने फिल्म सोचा ना था प्रोड्यूस कर अभय को लॉन्च किया था। इसके बाद वे और फिल्मों में दिखे, पर सक्सेस नहीं मिली।