Hindi

एक साथ 2 फ़िल्में 300 CR क्लब में पहुंचीं, इस साल ये 7 हुईं शामिल

कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' दोनों ही फ़िल्में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली 6ठी और 7वीं इंडियन फिल्म बन गई हैं। 

Hindi

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 ने कितनी कमाई की?

रिपोर्ट्स की मानें दुनियाभर में 'सिंघम अगेन' ने 331.07 करोड़ और 'भूल भुलैया 3' ने 335.11 करोड़ रुपए कमाए हैं। लिस्ट देखें इस साल और कौन-सी 5 फ़िल्में 300 करोड़ क्लब में शामिल हुईं...

Image credits: Social Media
Hindi

ऋतिक रोशन की 'फाइटर'

इस फिल्म ने भारत में नेट 205 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 344 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Social Media
Hindi

जूनियर एनटीआर की 'देवरा पार्ट 1'

इस फिल्म की कमाई भारत में नेट 283 करोड़ रुपए और दुनियाभर में ग्रॉस 410 करोड़ रुपए रही।

Image credits: Social Media
Hindi

थलापति विजय की 'द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम'

इस फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 252.59 करोड़ रुपए रहा तो वहीं वर्ल्डवाइड इसने 457 करोड़ की ग्रॉस कमाई की।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2 : सरकटे का आतंक'

भारत में इस फिल्म की नेट कमाई 597.99 करोड़ रुपए हुई थी, जबकि वर्ल्डवाइड इसने ग्रॉस 857 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रभास की 'कल्कि 2898 AD'

इस फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 646.31 करोड़ रुपए हुआ तो वर्ल्डवाइड इसकी ग्रॉस कमाई 1042.25 करोड़ रुपए रही।

Image credits: Social Media

दुनिया में मशहूर इस बच्चे की रईसी! एक साल में दे चुका दो 1000 CR मूवी

लाल ड्रेस में हसीन लगीं राशा थडानी, कातिलाना मुस्कान से जीता दिल

पति से ज्यादा कमाऊ हैं ये 7 स्टार पत्नियां, एक 76 साल में कर रही कमाल!

धर्मेंद्र के परिवार में औरतों पर है यह पाबंदी, फैमिली मेंबर का खुलासा