कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' दोनों ही फ़िल्में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली 6ठी और 7वीं इंडियन फिल्म बन गई हैं।
रिपोर्ट्स की मानें दुनियाभर में 'सिंघम अगेन' ने 331.07 करोड़ और 'भूल भुलैया 3' ने 335.11 करोड़ रुपए कमाए हैं। लिस्ट देखें इस साल और कौन-सी 5 फ़िल्में 300 करोड़ क्लब में शामिल हुईं...
इस फिल्म ने भारत में नेट 205 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 344 करोड़ रुपए कमाए।
इस फिल्म की कमाई भारत में नेट 283 करोड़ रुपए और दुनियाभर में ग्रॉस 410 करोड़ रुपए रही।
इस फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 252.59 करोड़ रुपए रहा तो वहीं वर्ल्डवाइड इसने 457 करोड़ की ग्रॉस कमाई की।
भारत में इस फिल्म की नेट कमाई 597.99 करोड़ रुपए हुई थी, जबकि वर्ल्डवाइड इसने ग्रॉस 857 करोड़ रुपए कमाए।
इस फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 646.31 करोड़ रुपए हुआ तो वर्ल्डवाइड इसकी ग्रॉस कमाई 1042.25 करोड़ रुपए रही।