Hindi

कौन है देश की इकलौती हीरोइन, जिसने बैक टू बैक 5 '300 करोड़ी' मूवी दीं!

Hindi

बैक टू 5 तीन सौ करोड़ी फ़िल्में देने वाली देश की इकलौती हीरोइन

दीपिका पादुकोण देश की इकलौती ऐसी हीरोइन हैं, जिन्होंने बैक टू बैक एक या दो नहीं, बल्कि 5 ‘300 करोड़ी’ फ़िल्में दी हैं। जानिए दीपिका की इन पांचों फिल्मों के बारे में...

Image credits: Social Media
Hindi

5. सिंघम अगेन

रिलीज डेट : 1 नवम्बर 2024

रोहित शेट्टी निर्देशित और अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' में दीपिका पादुकोण का महत्वपूर्ण रोल है और यह फिल्म वर्ल्डवाइड 336.35 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

Image credits: Social Media
Hindi

4.कल्कि 2898 AD

रिलीज डेट : 27 जून 2024

दुनियाभर में 1042.25 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ प्रभास की भी अहम् भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

3.फाइटर

रिलीज डेट : 25 जनवरी 2024

फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं और लीड हीरो ऋतिक रोशन हैं। दीपिका पादुकोण फिल्म की लीड हीरोइन हैं। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 344.46 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Social Media
Hindi

2.जवान

रिलीज डेट : 7 सितम्बर 2023

एटली कुमार निर्देशित इस फिल्म के लीड हीरो शाहरुख़ खान हैं। दीपिका पादुकोण का इसमें कैमियो है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1148.32 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Social Media
Hindi

1.पठान

रिलीज डेट : 25 जनवरी 2023

शाहरुख़ खान स्टारर इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं। दीपिका पादुकोण इसकी लीड हीरोइन हैं। वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 1050.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

Image credits: Social Media

यह बच्चा आज है इतना बड़ा स्टार कि दे चुका सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फ़िल्में

दुनिया के इन देशों में 8 बॉलीवुड STAR के घर, सबसे महंगा आशियाना किसका?

एक्शन-रोमांस-थ्रिलर, 2025 में इन 7 फिल्मों से धमाल मचाएंगे अक्षय कुमार

Rashmika Mandanna की 6 अपकमिंग हॉरर-एक्शन फिल्म, 2 रिलीज होगी 2024 में