21 फिल्में, 17 हिट, 6 दिन में 1K करोड़ कमाई, Allu Arjun ऐसे बने स्टार
Hindi

21 फिल्में, 17 हिट, 6 दिन में 1K करोड़ कमाई, Allu Arjun ऐसे बने स्टार

पैदायशी एक्टर हैं अल्लू अर्जुन
Hindi

पैदायशी एक्टर हैं अल्लू अर्जुन

8 अप्रैल 1983 को चेन्नई, तमिलनाडु में जन्मे अल्लू अर्जुन फेमस एक्टर चिरंजीवी के भतीजे हैं। वे प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद के बेटे हैं।

Image credits: instagram
पुष्पा 2 की कमाई
Hindi

पुष्पा 2 की कमाई

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने 6 दिन में एक हजार करोड़ की कमाई करके इतिहास बना दिया है। महिला फैन की मौत मामले में सेशन कोर्ट ने जेल भेजा, हालांकि हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है।

Image credits: instagram
फिल्मी करियर की शुरुआत
Hindi

फिल्मी करियर की शुरुआत

अल्लू अर्जुन ने साल 2003 में फिल्म गंगोत्री से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। हालांकि इस मूवी से उन्हें कोई पहचान नहीं मिली थी।

Image credits: instagram
Hindi

सुकुमार की मूवी ने बनाया स्टार

अल्लू अर्जुन को साल 2004 में सुकुमार नाम के फ्रेंड मिले, जिन्होंने उन्हें आर्या मूवी ऑफर की इसे प्रभास ने रिफ्यूज कर दिया था। इसके बाद फिर कभी उन्होंने पलटकर नहीं देखा।

Image credits: instagram
Hindi

वर्सेटाइल एक्टर हैं अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन ने हर तरह की फिल्मों में एक्टिंग का हुनर दिखाया है। रोमांस (Parugu), एक्शन (Pushpa ) और ड्रामा (Ala Vaikunthapurramuloo) जैसी फिल्में प्रमुख हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लॉकबस्टर हिट्स

अल्लू अर्जुन हिट मूवी में Race Gurram, DJ: Duvvada Jagannadham, और PUSHPA फ्रेंचाइजी की फिल्में शामिल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अवॉर्ड्स- सम्मान

अल्लू अर्जुन नेचुरल एक्टर माने जाते हैं, उन्हें नेशनल, फिल्मफेयर और नंदी अवार्ड मिल चुके हैं

Image credits: instagram
Hindi

स्टाइलिश स्टार बने पुष्पराज

अल्लू अर्जुन को पुष्पा- द राइज ने पैन इंडिया स्टार बना दिया है। उनके एक्शन के अलावा डांस मूव्स ने दर्शकों को दीवाना बा दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

बॉक्स ऑफिस

पुष्पा स्टार के करियर में 21 फिल्मों में से 17 हिट साबित हुई हैं। अल्लू अर्जुन अब बॉक्स ऑफिस पर हिट की गारंटी बन गए हैं।

Image credits: Social Media

300CR फीस,6K करोड़ की संपत्ति, इतनी लग्जीरियस लाइफ जीते हैं Allu Arjun

अधूरी रह गई इन Actress की लवस्टारी, लिस्ट में इन सुपरस्टार्स का नाम भी

PHOTOS: 173 Cr के बंगले में रहती हैं Sonam Kapoor, करें होम टूर

शादीशुदा होकर भी गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहते थे ये 6 Actors