Hindi

Pushpa 2 V/S Baby John: बाहुबली 2 से बस इतना पीछे अल्लू,वरुण धवन पस्त

Hindi

'पुष्पा 2: द रूल' कर रही ताबड़तोड़ कमाई

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना-स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' ने रिलीज के बाद चौथे शुक्रवार भी झुकने को तैयार नहीं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अल्लू अर्जुन की मूवी ने चौथे शुक्रवार जुटाए इतने करोड़

5 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा 2 अभी भी करोड़ों का कलेक्शन कर रही है। इस मूवी ने 27 दिसंबर को सभी भाषाओं में 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Image credits: instagram
Hindi

भारत में पुष्पा 2 की कमाई

पुष्पा 2 ने भारत में सभी भाषाओं में 1128.85 Cr [तेलगू: 320.13 Cr ; हिंदी: 731.15 Cr; तमिल: 55.95 Cr; कनन्नड़: 7.53 Cr; मलयालम: 14.09 Cr] जुटाए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पुष्पा 2 का दुनियाभर में कलेक्शन

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 ने वर्ल्ड वाइड 1,700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

Image credits: instagram
Hindi

बाहुबली से इतने पीछे पुष्पा2

'पुष्पा 2' अब 2024 की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। बाहुबली 2 की ऑल टाइम कमाई 1788 करोड़ है। वहीं इस रिकॉर्ड को अल्लू अर्जुन की मूवी तोड़ सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

बेबी जॉन का तीन दिन में निकला दम

सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बेबी जॉन’ ने 27 दिसंबर को महज 3.65 रुपये करोड़ कमाए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बेबी जॉन ने दी अच्छी ओपनिंग

बेबी जॉन ने पहले दिन 11.25 CR, दूसरे दिन ₹ 4.75 Cr, तीसरे दिन 3.65 Cr की कमाई की है।

Image credits: Social Media
Hindi

बेबी जॉन की 3 दिनों की कमाई

बेबी जॉन ने रिलीज के बाद तीन दिनों में महज 19.65 Cr कमाए हैं।

Image credits: Social Media

2025 में विलेन बनेंगे ये 7 हीरो, एक पहले भी 2 बार मचा चुका आतंक

Kiara Advani के लिए 4 मूवी होंगी Game Changer,साउथ में मचाएंगी कोहराम

Upcoming Films: दिलजीत दोसांझ इन 6 फिल्मों से मचाने वाले हैं तहलका

वो डिजास्टर फिल्म, जिसे चलाकर थिएटर वाले रोए! OTT ने तो खरीदा तक नहीं