Hindi

वो डिजास्टर फिल्म, जिसे चलाकर थिएटर वाले रोए! OTT ने तो खरीदा तक नहीं

Hindi

बॉलीवुड की सबसे डिजास्टर फिल्म

बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म, जो इतनी बड़ी डिजास्टर साबित हुई कि एकबारगी थिएटर वाले भी इसे चलाकर रोए होंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

ना बॉक्स ऑफिस पर चली, ना OTT पर बिकी

यह वो फिल्म है, जो ना तो बॉक्स ऑफिस पर ही चल पाई और ना ही OTT पर बिक सकी। फिल्म की रिलीज को सालभर से ज्यादा हो गया, लेकिन अब भी यह OTT पर नहीं आई है।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर कौन-सी है इतनी बड़ी डिजास्टर फिल्म

इस फिल्म का नाम है 'द लेडी किलर', जिसका निर्देशन अजय बहल ने किया था। फिल्म में अर्जुन कपूर और भूमि पेडणेकर की मुख्य भूमिका थे।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले दिन 50 हजार भी नहीं कमा पाई थी 'द लेडी किलर'

3 नवम्बर 2023 को रिलीज हुई 'द लेडी किलर' ने पहले दिन महज 30 हजार रुपए कमाए थे, जबकि इसका लाइफटाइम कलेक्शन सिर्फ 1 लाख रुपए था।

Image credits: Social Media
Hindi

कितना था 'द लेडी किलर' का बजट

'द लेडी किलर' का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और सुनील मीरचंदानी ने टी-सीरीज के बैनर तले किया था। इसका बजट लगभग 45 करोड़ रुपए था।

Image credits: Social Media
Hindi

OTT प्लेटफॉर्म ने दिखाने से मना किया

बताया जाता है कि 'द लेडी किलर' की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर होने वाली थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल देख OTT प्लेटफॉर्म ने इसे दिखाने से मना कर दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

कहां देख सकते हैं 'द लेडी किलर'

अगर आप इस डिजास्टर फिल्म को देखने की हिम्मत करना चाहते हैं तो इसे टी-सिरीज के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर जाकर देखा जा सकता है। यह फिल्म वहां फ्री में उपलब्ध है।

Image credits: Social Media

वो सुपरस्टार, जिसने अपने दोस्तों की बीवियों और बेटियों संग किया रोमांस

कौन है एक मिनट में 10Cr कमाने वाला ये हीरो,दौलत इतनी बन जाए 5 पुष्पा 2

मिट्टी में मिली PUSHPA 2 की मेहनत! इस फिल्म ने 7 दिन में ही छोड़ा पीछे

कौन है बॉलीवुड को वो पावर कपल, जो बिना गाली-गलौच के नहीं करता बात