वो डिजास्टर फिल्म, जिसे चलाकर थिएटर वाले रोए! OTT ने तो खरीदा तक नहीं
Bollywood Dec 27 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
बॉलीवुड की सबसे डिजास्टर फिल्म
बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म, जो इतनी बड़ी डिजास्टर साबित हुई कि एकबारगी थिएटर वाले भी इसे चलाकर रोए होंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
ना बॉक्स ऑफिस पर चली, ना OTT पर बिकी
यह वो फिल्म है, जो ना तो बॉक्स ऑफिस पर ही चल पाई और ना ही OTT पर बिक सकी। फिल्म की रिलीज को सालभर से ज्यादा हो गया, लेकिन अब भी यह OTT पर नहीं आई है।
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर कौन-सी है इतनी बड़ी डिजास्टर फिल्म
इस फिल्म का नाम है 'द लेडी किलर', जिसका निर्देशन अजय बहल ने किया था। फिल्म में अर्जुन कपूर और भूमि पेडणेकर की मुख्य भूमिका थे।
Image credits: Social Media
Hindi
पहले दिन 50 हजार भी नहीं कमा पाई थी 'द लेडी किलर'
3 नवम्बर 2023 को रिलीज हुई 'द लेडी किलर' ने पहले दिन महज 30 हजार रुपए कमाए थे, जबकि इसका लाइफटाइम कलेक्शन सिर्फ 1 लाख रुपए था।
Image credits: Social Media
Hindi
कितना था 'द लेडी किलर' का बजट
'द लेडी किलर' का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और सुनील मीरचंदानी ने टी-सीरीज के बैनर तले किया था। इसका बजट लगभग 45 करोड़ रुपए था।
Image credits: Social Media
Hindi
OTT प्लेटफॉर्म ने दिखाने से मना किया
बताया जाता है कि 'द लेडी किलर' की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर होने वाली थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल देख OTT प्लेटफॉर्म ने इसे दिखाने से मना कर दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
कहां देख सकते हैं 'द लेडी किलर'
अगर आप इस डिजास्टर फिल्म को देखने की हिम्मत करना चाहते हैं तो इसे टी-सिरीज के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर जाकर देखा जा सकता है। यह फिल्म वहां फ्री में उपलब्ध है।