मिट्टी में मिली PUSHPA 2 की मेहनत! इस फिल्म ने 7 दिन में ही छोड़ा पीछे
Bollywood Dec 27 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की शानदार कमाई
अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। 22 दिन में इसने वर्ल्डवाइड करीब 1585.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
वो एक फिल्म, जो 'पुष्पा 2' पर भारी पड़ गई
5 दिसंबर से लगातार 'पुष्पा 2 : द रूल' जबरदस्त कमाई कर रही है। इसके आगे कोई और फिल्म नहीं टिक सकी। लेकिन अब एक ऐसी फिल्म आ गई है, जो 'पुष्पा 2' पर भारी पड़ गई है।
Image credits: Instagram
Hindi
कौन-सी है वो फिल्म, जिसके आगे धीमी है 'पुष्पा 2' की तूफानी कमाई
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल है 'मुफासा : द लाइन किंग'। यह वही फिल्म है, जिसके हिंदी वर्जन को शाहरुख़ खान और उनके बेटे आर्यन खान ने आवाज़ दी है।
Image credits: Instagram
Hindi
7 दिन में ही 'मुफासा' ने पुष्पा 2' को कमाई के मामले में पछाड़ा
'मुफासा : द लाइन किंग' ने 7 दिन में ही कमाई के मामले में 'पुष्पा 2' को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म का अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1692.34 करोड़ रुपए हो गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
वॉल्ट डिज्नी की फिल्म है 'मुफासा : द लाइन किंग'
'मुफासा : द लाइन किंग' अमेरिकी म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन बैरी जेनकिंस ने किया है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स है।
Image credits: Instagram
Hindi
कितना है 'मुफासा : द लाइन किंग' का बजट
रिपोर्ट्स की मानें तो 'मुफासा : द लाइन किंग' का निर्माण तकरीबन 200 मिलियन डॉलर या भारतीय रुपयों में कहें तो 1711.7 करोड़ रुपए में हुआ है।