साड़ी में भी ग्लैमरस दिखती हैं Pushpa 2 की श्रीलीला,दिखाई पतली कमरिया
Bollywood Dec 27 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@sreeleela
Hindi
किरिक आयटम सॉन्ग से हिट हुईं श्रीलीला
पुष्पा 2 में आयटम सॉन्ग किरिक में अल्लू अर्जुन करने वाली श्रीलीला रातों रात पैन इंडिया स्टार बन गई हैं।
Image credits: @sreeleela
Hindi
श्रीलीला का ट्रेडीशनल लुक
श्रीलीला का फेवरेट आउटफिट साड़ी है, वे अक्सर सोशल मीडिया पर इस परिधान में ग्लैमरस लुक फ्लान्ट करती है।
Image credits: @sreeleela
Hindi
पुष्पा 2 स्टार ने दिखाया परफेक्ट फिगर
श्रीलीला ने अपने लेटेस्ट साड़ी लुक में पतली कमरिया फ्लान्ट की है। जिसपर फैंस फिदा हो गए हैं।
Image credits: @sreeleela
Hindi
श्रीलीला ने ब्लैक साड़ी में ढाया कहर
श्रीलीला ने ब्लैक साड़ी में कर्ली बालों और सिल्वर बैंग्लस, मैचिंग झुमकों के साथ अपना अंदाज दिखाया है।
Image credits: @sreeleela
Hindi
कुर्सी पर पर बैठ दिए पोज
सिल्वर ब्लिंग साड़ी में श्रीलीला के इस स्टाइलिश लुक फैंस का फेवरेट बना हुआ है।
Image credits: @sreeleela
Hindi
पार्टी लुक में श्रीलीला
साड़ी ही नहीं वेस्टर्न आउटफिट में भी श्रीलीला का अंदाज दर्शनीय होता है। इस पर उनकी स्माइल पर तो उनके फैंस फिदा हो जाते हैं।
Image credits: @sreeleela
Hindi
फ्यूजन आउटफिट में श्रीलीला का बिंदास अंदाज
इस कलरफुल फ्यूजन ड्रेस के साथ श्रीलीला ने अपने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है।
Image credits: @sreeleela
Hindi
पुष्पा 2 की भारत में कमाई
पुष्पा 2 की रिलीज के 22 दिन हो गए हैं, लेकिन ये मूवी अभी भी हाउसफुल जा रही है। इस मूवी ने हिन्दी बेल्ट में 723.9 करोड़ की कमाई की है।
Image credits: @sreeleela
Hindi
बाहुबली 2 को टक्कर दे रही पुष्पा 2
पुष्पा 2 ने तेलुगू में 318.12 CR का कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइड 1580 करोड़ की कमाई कर ली है। अल्लू अर्जुन की मूवी ने 21 दिनों में भारत में 1322.90 का ग्रॉस कलेक्शन किया है।