Hindi

साड़ी में भी ग्लैमरस दिखती हैं Pushpa 2 की श्रीलीला,दिखाई पतली कमरिया

Hindi

किरिक आयटम सॉन्ग से हिट हुईं श्रीलीला

पुष्पा 2 में आयटम सॉन्ग किरिक में अल्लू अर्जुन करने वाली श्रीलीला रातों रात पैन इंडिया स्टार बन गई हैं।

Image credits: @sreeleela
Hindi

श्रीलीला का ट्रेडीशनल लुक

श्रीलीला का फेवरेट आउटफिट साड़ी है, वे अक्सर सोशल मीडिया पर इस परिधान में ग्लैमरस लुक फ्लान्ट करती है।

Image credits: @sreeleela
Hindi

पुष्पा 2 स्टार ने दिखाया परफेक्ट फिगर

श्रीलीला ने अपने लेटेस्ट साड़ी लुक में पतली कमरिया फ्लान्ट की है। जिसपर फैंस फिदा हो गए हैं।

Image credits: @sreeleela
Hindi

श्रीलीला ने ब्लैक साड़ी में ढाया कहर

श्रीलीला ने ब्लैक साड़ी में कर्ली बालों और सिल्वर बैंग्लस, मैचिंग झुमकों के साथ  अपना अंदाज दिखाया है।  

Image credits: @sreeleela
Hindi

कुर्सी पर पर बैठ दिए पोज

सिल्वर ब्लिंग साड़ी में श्रीलीला के इस स्टाइलिश लुक फैंस का फेवरेट बना हुआ है। 

Image credits: @sreeleela
Hindi

पार्टी लुक में श्रीलीला

साड़ी ही नहीं वेस्टर्न आउटफिट में भी श्रीलीला का अंदाज दर्शनीय होता है। इस पर उनकी स्माइल पर तो उनके फैंस फिदा हो  जाते हैं। 

Image credits: @sreeleela
Hindi

फ्यूजन आउटफिट में श्रीलीला का बिंदास अंदाज

इस कलरफुल फ्यूजन ड्रेस के साथ श्रीलीला ने अपने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। 

Image credits: @sreeleela
Hindi

पुष्पा 2 की भारत में कमाई

पुष्पा 2 की रिलीज के 22 दिन हो गए हैं, लेकिन ये मूवी अभी भी हाउसफुल जा रही है। इस मूवी ने हिन्दी बेल्ट में 723.9 करोड़ की कमाई की है।

Image credits: @sreeleela
Hindi

बाहुबली 2 को टक्कर दे रही पुष्पा 2

पुष्पा 2 ने तेलुगू में 318.12 CR का कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइड 1580 करोड़ की कमाई कर ली है। अल्लू अर्जुन की मूवी ने 21 दिनों में भारत में 1322.90  का ग्रॉस कलेक्शन किया है।

Image credits: @sreeleela

2025 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएंगी ये 8 फिल्में, एक का बजट तो 400 करोड़

Salman Khan birthday, घर पर लगी केक की दुकान ! देखें जश्न की Pics

बाहुबली 2 को पछाड़ने तैयार पुष्पा 2, बस करनी है इतनी सी कमाई

क्या है 59 के सलमान खान की मजबूत बॉडी का राज, खास है Fitness Secrets